नई दिल्ली: EPFO UAN Bank Account Details Update: यदि किसी एम्प्लॉई का प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा कटता है तो एंप्लॉयर की तरफ से 12 अंकों का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) दिया जाता है. इसमें खाताधारक के हर PF अकाउंट की डिटेल्स एक ही जगह रहती है. UAN EPF अकाउंट से जुड़ा रहता है और इसमें इम्‍प्‍लॉई की बैंक डिटेल भी रहती है. अगर आपके UAN के साथ पुराना बैंक अकाउंट लिंक है या गलत डिटेल जुड़ गई है, तो आप UAN में बैंक अकाउंट डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.


UAN में ऐसे करें बैंक डिटेल अपडेट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO की ओर से UAN में बैंक डिटेल अपडेट करने को लेकर जानकारी दी गई है. दरअसल, EPFO के ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार आप इस प्रोसेस को फॉलो कर के UAN में बैंक डिटेल अपडेट अपडेट कर सकते हैं. यहां देखें पूरी प्रक्रिया.



स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस 


1. सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
2. अब आप यहां UAN व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
3. इसके बाद ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें.
4. अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा. इस मेन्यू में  'डॉक्‍यूमेंट्स' सलेक्ट करें.
5. यहां बैंक अकाउंट नंबर, नाम और IFSC की जानकारी भरें और सेव पर क्लिक करें.
6. इसके बाद आपको 'KYC पेंडिंग फार अप्रूवल' दिखने लगेगा.
7. अब इसे एम्‍प्‍लॉयर की ओर से अप्रूव किया जाएगा फिर उसके बाद आपको 'KYC पेंडिंग फार अप्रूवल' बदलकर 'डिजिटली अप्रूव्‍ड KYC' दिखने लगेगा. 
8. एम्‍प्‍लॉयर की ओर से आपके पास डिटेल की वेरिफिकेशन के बाद ईपीएफओ की ओर से कन्‍फर्मेशन का मैसेज भी मिलेगा.


ये भी पढ़ें- पीएम किसान योजना में अब 6000 सालाना किस्‍त के साथ 3000 रु की Monthly Pension भी, ऐसे उठाएं लाभ


एम्‍प्‍लॉयर का न मिले रिस्‍पांस तो 


VIDEO-


अगर एम्‍प्‍लॉयर आपके बैंक डिटेल्स अपडेशन रिक्वेस्ट पर कोई रिस्‍पांस नहीं कर रहा है तो आप सबसे पहले इसकी जानकारी अपने एचआर डिपार्टमेंट या एडमिनिस्ट्रेशन या सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिक्‍वस को दें. इसके बाद भी अगर कंपनी की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है तो फिर आप EPF Grievance पर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकता हैं.  


SBI में अकाउंट हुआ तो मिलेगा फायदा 


उपर दिए गए प्रक्रिया से आप यूएएन में आपकी बैंक अकाउंट डिटेल अपडेट कर सकते हैं. अगर आपका बैंक अकाउंट स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है, तो यह बैंक की ओर से खुद ही डिजिटली वेरिफाइड हो जाएगा. लेकिन ये सुविधा बस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स के लिए ही है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV