Epigamia के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 41 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
Epigamia के को फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है. सिर्फ 41 साल के रोहन मीरचंदानी का दाल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक 20 दिसंबर की रात को अचानक रोहन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाागया, लेकिन उनकी
Epigamia co-founder Rohan Mirchandani: Epigamia के को फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है. सिर्फ 41 साल के रोहन मीरचंदानी का दाल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक 20 दिसंबर की रात को अचानक रोहन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाागया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. ड्रम्स फूड कंपनी की एपिगैमिया न्यू एज FMGC ब्रांड है, जिसकी गिनती भारत के प्रमुख ग्रीक योगर्ट के तौर पर होती है. साल 2023 में उन्हें एपिगैमिया का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया.
मात्र 41 साल की उम्र की उम्र में बड़ी कामियाबी हासिल करने वाले रोहन मीरचंदानी के निधन से कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी सन्न हैं. NYS स्टर्न से पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2013 में रोहन ने ड्रेम फूड इंटरनेशनल नाम से स्टार्टअप शुरू किया था. बता दें कि Drums Food एपिगैमिया की पैरेंट कंपनी है और भारत की सबसे बड़ी ग्रीक याकूट ब्रांड में से एक है.
बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस कंपनी में बड़ा निवेश किया है. देश-दुनिया में इसके फ्लेवर याकूट की सबसे ज्यादा डिमांड है. ये कंपनी योगर्ट एंड कर्ड, मिल्क सेक, स्मूदी, मिष्टी दही, खीर आदी बनाती है. कंपनी के बड़े निवेशकों में फ्रांसीसी डेयरी प्रमुख डैनन भी शामिल है. कंपनी के हाल ही बात करें तो वित्त वर्ष 2024-24 में एपिगैमिया का रेवेन्यू 250 करोड़ रुपये रहा. साल 2023 में कंपनी ने 168 करोड़ रुपये की सेल की.