Pensioners Life Certificate: सरकार की तरफ से बीमार और चलने-फ‍िरने में असमर्थ पेंशनर्स के ल‍िए नई सुव‍िधा शुरू की गई है. नए सुव‍िधा के तहत ऐसे पेंशनर्स का लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट घर बैठे जमा हो जाएगा. इस सुव‍िधा को भारतीय डाक व‍िभाग की तरफ से उपलब्‍ध कराया जा रहा है. दरअसल, हर साल पेंशनर्स को 1 अक्‍टूबर से 30 नवंबर के बीच लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट जमा कराना होता है. इसी के आधार पर पेंशन आगे के ल‍िए जारी रहती है. 80 साल की उम्र से ज्‍यादा वाले पेंशनर्स के ल‍िए यह समय सीमा 1 अक्‍टूबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, 60 से 80 साल तक के पेंशनभोग‍ियों को यह काम 1 से 30 नवंबर के बीच करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेंशनर्स में जागरूकता पैदा करने का प्रयास


भारतीय डाक व‍िभाग की तरफ से शुरू की गई सुव‍िधा के तहत बीमार और चलने-फ‍िरने में लाचार पेंशनर्स डाक‍िये को घर बुलाकर लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट जमा करा सकते हैं. इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) इलेक्‍ट्रॉन‍िक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ म‍िलकर डाक‍िये के जर‍िये जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की डोरस्‍टेप सर्व‍िस शुरू की है. पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया क‍ि बैंक 80 साल और इससे ज्‍यादा की उम्र वाले सुपर सीन‍ियर पेंशनर्स को डिजिटली लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट बनवाने को लेकर जागरूकता पैदा करने का प्रयास करें.


केंद्र सरकार के 69.76 लाख पेंशनर्स
डिजिटली लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट, फेस वेर‍िफ‍िकेशन करने वाली तकनीक के जर‍िये भी बनवाया जा सकता है. मौजूदा समय में केंद्र सरकार के करीब 69.76 लाख पेंशनर्स हैं. आपको बता दें साल 2019 में बैंकों को आदेश द‍िया गया था क‍ि वे सुपर सीन‍ियर पेंशनर्स को नवंबर की बजाय 1 अक्टूबर से ही लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट (Life Certificate) जमा करने की अनुमति दें. प‍िछले द‍िनों डीओपीपीडब्ल्यू (DOPPW) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया क‍ि चेहरे का सत्यापन (Face Recognition) करने वाली तकनीक से बनाए गए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC) को पेंशनर्स स्मार्टफोन के जर‍िये या बैंक की ब्रांच में जाकर जमा करा सकते हैं.


क्‍या है सुव‍िधा
सरकार की तरफ से डोरस्‍टेप सर्व‍िस मुहैया कराये जाने के ल‍िए शहरी और ग्रामीण डाक सेवकों के नेशनल नेटवर्क का इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा है. पेंशनर्स की तरफ से इसके ल‍िए अनुरोध क‍िये जाने के बाद न‍िकटतम डाकघर से डाक‍िया पेंशनर के घर आएगा और ड‍िज‍िटल लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट जारी करने की प्रक्र‍िया को पूरा करेगा. यह सुव‍िधा बुजुर्गों के साथ ही द‍िव्‍यांग पेंशनर्स के ल‍िए भी लाभकारी साब‍ित होगी.


कैसे करें आवेदन
इसके ल‍िए आपको इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट के जर‍िये डाक‍िये को घर पर बुलाने के ल‍िए र‍िक्‍वेस्‍ट करनी होगी. मोबाइल एप से इस सुव‍िधा का फायदा उठाने के ल‍िए पेंशनर postinfo app डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर के अलावा बैंक या डाकघर का खाता संख्‍या भी देना होगा. इस सुव‍िधा के ल‍िए पेंशनभोगी को 70 रुपये का भुगतान करना होगा.