डिलीवरी बॉय, जिसने खड़ी कर दी ₹49000 करोड़ की कंपनी, खुद लेता है सिर्फ 15 हजार की सैलरी, मिलिए CRED फाउंडर कुणाल शाह से
परिवार कर्ज के बोझ से दबा था. घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिलीवरी बॉय की नौकरी की. पढ़ाई जारी रहे इसलिए सुबह क्लास करता और शाम को डेटा ऑपरेटर की नौकरी...ये कहानी है गुजरात के रहने वाले कुणाल शाह की. कुणाल ने गरीबी को जिया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी.
Kunal Shah Success Story: परिवार कर्ज के बोझ से दबा था. घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिलीवरी बॉय की नौकरी की. पढ़ाई जारी रहे इसलिए सुबह क्लास करता और शाम को डेटा ऑपरेटर की नौकरी...ये कहानी है गुजरात के रहने वाले कुणाल शाह की. कुणाल ने गरीबी को जिया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. 16 साल की उम्र से काम कर रहे कुणाल आज 4,97,85,90,00,000 रुपये की कंपनी के मालिक है. आज 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के फोन में इसकी कंपनी का ऐप है. भारत में करीब 20 फीसदी लोग क्रेड ऐप से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करते हैं.
कौन है कुणाल शाह
फिनटेक कंपनी क्रेड ( CRED) के फाउंडर कुणाल शाह गुजरात के छोटे से शहर से आते हैं. बचपन तंगी में गुजरा. परिवार कर्ज में डूब गया था, इसलिए बहुत कम उम्र से ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. डिग्री थी नहीं इसलिए नौकरी मिलने में भी मुश्किलें हुई. डिलीवरी बॉय और डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम कर उन्होंने किसी तरह से पढ़ाई को जारी रखा.
काम के साथ पढ़ाई
मुंबई के विल्सन कॉलेज सो उन्होंने फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया. फिलॉसफी चुना, क्योंकि उस वक्त केवल उसी की क्लास सुबह 8 से 10 बजे होती थी. कॉलेज के बाद वो डिलीवरी का काम करते थे. शाम को डेटा एंट्री के काम में जुट जाते थे. मुश्किलों से हार न मानने वाले कुणाल ने बेहद बुरे दिन देखे. 16 साल की उम्र से वो आत्मनिर्भर हो गए. थोड़ी-बहुत सेविंग से उन्होंने अपने घर के बाहर एक साइबर कैफे खोला. धीरे-धीरे यहीं से वो टेक्नोलॉजी से जुड़ते चले गए.
49000 करोड़ की कंपनी
CRED से पहले कुणाल ने दो और स्टार्टअप किए. साल 2009 में उन्होंने पैसाबेक की शुरुआत की थी. साल 2010 में फ्रीचार्ज की शुरुआत की. साल 2015 में स्नैपडील ने पहले 430 मिलियन डॉलर में खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने CRED की शुरुआत की. स्टडी कैफे की रिपोर्ट की माने तो CRED का मार्केट कैप करीब 6 बिलियन डॉलर (49000 करोड़ से ज्यादा) पर पहुंच गया है. कुणाल शाह की अनुमानित संपत्ति 15000 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी जल्द ही एसेट मैनेजमेंट कंपनी कुवेरा का अधिग्रहण करने जा रही है. एक लाइव सेशन के दौरान कुणाल ने खुद बताया था कि वो सैलरी के तौर पर केवल 15000 रुपये लेते हैं.