IndiGo Sale: आप 9 से 12 जनवरी, 2025 के बीच इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अन्य किसी प्लेटफॉर्म से बुकिंग करानी होगी. आप इस सेल के तहत 15 दिन बाद की यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इस सेल में डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 1199 रुपये से और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 4499 रुपये से टिकट मिल सकते हैं.
Trending Photos
IndiGo Getaway Sale: अगर आप भी अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, बजट एयरलाइन इंडिगो यात्रियों के लिये शानदार ऑफर गेटवे सेल (IndiGo Getaway Sale) लेकर आई है. गेटवे सेल का ऑफर यात्रियों के लिए दिसंबर के महीने में भी दिया गया था. इंडिगो की तरफ से 'गेटअवे सेल' (Getaway Sale) अब फिर शुरू की गई है जिसके तहत डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवल दोनों के लिए एयर टिकट और दूसरी सर्विसेज पर भारी छूट दी जा रही है. यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड 9 से 13 जनवरी, 2025 के बीच होने वाली बुकिंग पर उपलब्ध है.
15 दिन बाद की यात्रा का विकल्प
दूसरे शब्दों में कहें तो इसके लिए आपको 9 से 12 जनवरी, 2025 के बीच इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अन्य किसी प्लेटफॉर्म से बुकिंग करानी होगी. आप इस सेल के तहत 15 दिन बाद की यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. यानी अगर आप आज टिकट बुक करते हैं तो उस टिकट पर आप 15 दिन बाद की यात्रा कर सकते हैं. इस सेल में डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 1199 रुपये से और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 4499 रुपये से टिकट मिल सकते हैं. इसके अलावा टिकट के साथ मिलने वाली दूसरी सर्विसेज पर इंडिगो की तरफ से छूट दी जा रही है. आइए जानते हैं इन छूट से जुड़ी जानकारी-
किराये के साथ सर्विसेज में भी मिलेगी छूट
अगर आप एयरप्लेन में अपने साथ ज्यादा सामान ले जाना चाहते हैं तो आपको पहले से इसका पेमेंट करना होता है. लेकिन इस सेल के दौरान अगर आप पहले से ही पेमेंट करते हैं तो आपको 15 किलो, 20 किलो या 30 किलो एक्सट्रा सामान पर 15% तक की छूट मिलेगी. यह छूट कुछ खास फ्लाइट के लिए दी जा रही है.
सीट: अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट में अपनी पसंद की सीट पर बैठना चाहते हैं तो आप भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर में आपको अपनी पसंद की सीट चुनने पर 15% तक की छूट मिलेगी. यह छूट घरेलू और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट पर लागू होगी.
एक्सट्रा लेगरूम: अगर आप हवाई सफर के दौरान अपने पैरों को फैलाकर आराम से बैठना चाहते हैं तो आप इमरजेंसी एक्सएल सीट ले सकते हैं. ये सीटें आम सीटों की तुलना में थोड़ी बड़ी होती हैं, जिससे आपके पैरों को ज्यादा जगह मिलती है. घरेलू उड़ानों में इन सीटों की कीमत 599 रुपये से और इंटरनेशनल फ्लाइट में 699 रुपये से शुरू होती है.
फास्ट फॉरवर्ड: अगर आप एयरपोर्ट पर लंबी लाइन में लगने से बचना चाहते हैं तो आप 'फास्ट फॉरवर्ड' सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सर्विस के जरिये आप एयरपोर्ट पर सभी लाइन को छोड़कर सीधे आगे बढ़ सकते हैं. इस सर्विस पर अभी 50% तक की छूट मिल रही है.
ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी और इसका फायदा उठाने के लिए यात्रियों को ऑफिशियल इंडिगो वेबसाइट पर जाने या इंडिगो मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इंडिगो की तरफ से कुल 123 जगह के लिए फ्लाइट संचालित की जाती हैं. इनमें से 89 डोमेस्टिक और 34 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कई शहरों तक के लिए हैं. इंडिगो की फ्लाइट बैंकॉक, दोहा, दुबई जैसे कई पसंदीदा शहरों के लिए भी जाती हैं.