नई दिल्ली: New Electric Bike Launch: दुनिया भर में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. खास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर मार्केट तेजी से पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में चीन की कंपनी Fiido आज अपनी नई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च करेगी.  


Fiido दो वेरिएंट लॉन्च करेगी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इलेक्ट्रिक बाइक  का नाम Fiido X है,  इसके दो वेरिएंट्स लॉन्च होंगे, Fiido X और Fiido X Lite, दोनों ही बिक्री के लिए आज से ही उपलब्ध हो जाएंगे. ये दोनों ही बाइक्स काफी लाइटवेट और लुक्स के मामले में काफी मॉडर्न हैं. दोनों बाइक्स को अलग अलग कंज्यूमर के हिसाब से बनाया गया है. जिसको हल्के और कम दूरी के इस्तेमाल के लिए चाहिए उसके लिए Fiido X Lite है, जिसका बैटरी साइज, रेंज और टॉप स्पीड कम है, और कीमत भी Fiido X से कम है. 


ये भी पढ़ें- High Return Stocks: इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 1 करोड़ रुपये, 10 साल में दिया 10,000 परसेंट से ज्यादा रिटर्न


130 किलोमीटर की रेंज 


Fiido X की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. दोनों मॉडल मैग्नीशियम फ्रेम से बने हुए हैं, जो लाइटवेट होने के साथ मजबूत भी हैं. दोनों ही मॉडल्स में 7-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है, यानी स्पीड को मैनेज कर सकते हैं. स्टैंडर्डर मॉडल Fiido X की रेंज के लिए दावा किया जा रहा है कि ये फुल चार्ज में 130 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि लाइट वेरिएंट Fiido X Lite 60 किलोमीटर की रेंज देती है. 


कितनी होगी कीमत 


लाइट मॉडल में मैकेनिकल डिस्क ब्रेक मिलते हैं और स्टैंडर्ड X मॉडल में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है. दोनों मॉडल पेडल और टॉर्क सेंसर के साथ हैं, जो इन इलेक्ट्रिक साइकिल को इनकी टॉप स्पीड तक पहुंचाने में मदद करते हैं. जहां तक कीमत की बात है तो  स्टैंडर्ड Fiido X की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) है और लाइट मॉडल Fiido X Lite को 899 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) में बेचा जाएगा. 


आपको बता दें कि Fiido चीन की कंपनी है जो इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक सी-स्कूटर बनाती है, जो बड़ी तेजी के साथ दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है. हालांकि यह अपने प्रोडक्ट्स को भारत लाएगी या नहीं, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Driving License के लिए टेस्ट का झंझट खत्म! इस एक सर्टिफिकेट पर बना जाएगा DL, सरकार ने बदले नियम


LIVE TV