Trending Photos
High Return Stocks 2021: अगर आपके पास धैर्य है, तो शेयर बाजार आपको मालामाल कर सकता है. शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को इंतजार का इनाम दिया है. ऐसा ही एक शेयर है Deepak Nitrite. इस शेयर ने 10 साल में अपने निवेशकों को 10,000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Deepak Nitrite के शेयर इतिहास पर एक नजर डालें तो, आज से 10 साल पहले 8 जुलाई 2011 को कंपनी का शेयर प्राइस 18.50 रुपये था, जो कि 12 जुलाई, 2021 को 1,953.25 रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से कंपनी ने अपने निवेशकों को इन 10 सालों के दौरान 10,867 परसेंट का रिटर्न दिया है. यानी 108 गुना रिटर्न निवेशकों को हासिल हुआ है.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबरी! जुलाई में 3 परसेंट बढ़ जाएगा DA
अगर आपने Deepak Nitrite में आज से 10 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 10 लाख रुपये से ज्यादा होती. अगर आपने Deepak Nitrite के शेयर में आज से 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 1.05 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती. मतलब ये कि जिन निवेशकों ने इस कंपनी के शेयर खरीदकर छोड़ दिए आज उनको कंपनी ने बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया होगा.
Mint में छपी खबर के मुताबिक, SMC Global Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट मुदित गोयल का कहना है कि 11 फरवरी, 2021 को जब से Deepak Nitrite के शेयर 1000 रुपये की ऊंचाई को छुआ है, तब से इसमें तेजी जारी है. ये स्टॉक अब भी चार्ट पैटर्न पर पॉजिटिव दिख रहा है. अगर कोई इसे खरीदना चाहता है तो एक महीने के लिए 2040-2100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद सकता है, साथ में 1800 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर रखें.
Ashika Stock Broking के हेड ऑफ रिसर्च Arijit Malakar का कहना है कि वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में Deepak Nitrite ने शानदार नतीज पेश किए. चीन+1 नीति से कंपनी को लॉन्ग टर्म में फायदा होगा. कंपनी अपने संबंधित उत्पादों में मार्केट में लीडिंग हिस्सेदारी बनाए हुए है. ज्यादातर पेट्रोकेमिकल उत्पादों की कीमतें कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के साथ बढ़ रही हैं, लेकिन Deepak Nitrite इनपुट कॉस्ट को पास-ऑन करने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें- Driving License के लिए टेस्ट का झंझट खत्म! इस एक सर्टिफिकेट पर बना जाएगा DL, सरकार ने बदले नियम
LIVE TV