नई दिल्ली: आज लगभग दो महीने के लंबे लॉकडाउन (Lockdown) के बाद हवाई यात्राएं दोबारा शुरू हो गईं. आज सुबह 5 बजे दिल्ली से पुणे के लिए और सुबह 6:45 बजे मुंबई से पटना के लिए फ्लाइट गई. केंद्र सरकार ने 25 मई से देश में लगभग एक तिहाई घरेलू उड़ानों को चालू करने की मंजूरी दी है. लेकिन इस बार एयरपोर्ट और फ्लाइट्स के भीतर बिलकुल अलग तरह के नियम होंगे. हम आपको दे रहे हैं अहम जानाकरियां ताकि एयरपोर्ट पहुंच कर पछताना न पड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवाई सफर करने के लिए ये हैं नए दिशा-निर्देश
- एयरपोर्ट पर सभी ट्रैवलर्स को चेहरे पर मास्क लगाना होगा.
- एयरपोर्ट के प्रथम द्वार के ठीक सामने ई बोर्डिंग पास मशीन रखे होंगे. यहां से बोर्डिंग पास निकालना होगा.
- एंट्री सिक्योरिटी को आपना आरोग्य सेतु ऐप और बोर्डिंग पास दिखाना होगा.
-  एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद ही तय किया जाएगी कि आप जा सकते हैं या नहीं.
- आरोग्य सेतु ऐप आप एयरपोर्ट पर भी कर सकते हैं.
- एयरपोर्ट में खाने पीने की व्यवस्था है, आप यात्रा के लिए खाना पैक करा सकते हैं.
- फ्लाइट में प्रवेश से पहले एयरलाइंस भी आपका थर्मल स्कैनिंग कर सकती है.
- फ्लाइट के भीतर आपको भोजन नहीं दिया जाएगा.
- एयरपोर्ट के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.


ये भी पढ़ें: Lockown के बाद कार की खरीदारी होगी ज्यादा, जानिए एक्सपर्ट की राय


उल्लेखनीय है कि दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 380 विमानों का संचालन होगा. एयरपोर्ट से लगभग 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे. 


WATCH VIDEO