Reserve Bank Of India: शेयर बाजार (Stock Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी देखने को मिली है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार दूसरे हफ्ते आई तेजी
आपको बता दें यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई है. पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर हो गया था. गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. 


ग्लोबल संकेतों का दिख रहा असर
ग्लोबल घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी. अक्टूबर 2022 में, विदेशीमुद्रा भंडार में एक सप्ताह के दौरान 14.721 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी.


केंद्रीय बैंक ने जारी किए आंकड़े
केंद्रीय बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) समीक्षधीन सप्ताह में 83.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 506.358 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.


गोल्ड रिजर्व कितना बढ़ा?
इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 82.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.712 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 6.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.432 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 10 लाख डॉलर घटकर 5.226 अरब डॉलर रह गया.


भाषा - एजेंसी


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं