कैलिफोर्निया: क्लाउड दिग्गज ओरेकल ने इंफोसिस के पूर्व सीईओ और एआई कंपनी वियानई सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ विशाल सिक्का को अपनी कंपनी के निदेशक मंडल के लिए चयनित किया है. वियानई सिस्टम शुरू करने से पहले विशाल सिक्का तकनीकी कंपनियों एसएपी और इंफोसिस में शीर्ष पदों पर काबिज रहे हैं. ओरेकल के सीईओ सफरा कैत्ज ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, 'विशाल स्पष्ट रूप से समझते हैं कि ओरेकल के जेन-2 क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्च र, ऑटोनॉमस डेटाबेस और एप्लिकेशन ओरेकल क्लाउड में एक साथ कैसे आएंगे, जिससे हमारे ग्राहकों को फायदा पहुंच सके.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सालों से ओरेकल डेटाबेस दुनिया के हर बड़े और महत्वपूर्ण संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण बना हुआ है.


सिक्का ने कहा, 'आज ओरेकल बड़ी चार क्लाउड कंपनियों में से एकमात्र है, जो एक एकल क्लाउड में एंटरप्राइज एप्लिकेशन सूट और सिक्योर इन्फ्रास्ट्रक्च र दोनों प्रौद्योगिकियों की पेशकश करती है.'


उनके अनुसार, दोनों एप्लिकेशन और बुनियादी ढांचे में ओरेकल की अद्वितीय स्थिति आगे के समय में भारी नवाचार और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी.


ओरेकल के अध्यक्ष और सीटीओ लैरी एलिसन ने कहा कि विशाल सिक्का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निग के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ हैं.


ओरेकल ने हाल ही में एक बीमारी के कारण अपने लंबे समय से कार्यरत सह-सीईओ मार्क हर्ड को खो दिया है.


ये भी देखें-: