नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस माह की शुरआत से अभी तक भारतीय पूंजी बाजार में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। सरकार के सुधार एजेंडा को लेकर उम्मीद के बीच इसमें बढ़ोतरी हुई है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा आंकड़ों के अनुसार, 3-21 नवंबर के दौरान शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का शुद्ध निवेश 10,778 करोड़ रुपए (1.75 अरब डॉलर) रहा है। एफपीआई ने ऋण बाजार में शुद्ध रूप से 8,870 करोड़ रुपए (1.44 अरब डॉलर) का निवेश किया है। इस तरह उनका कुल निवेश 19,648 करोड़ रुपए (3.22 अरब डॉलर) करोड़ रुपए रहा है।


बाजार विश्लेषकों ने कहा कि एफपीआई उम्मीद कर रहे हैं कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक यूरो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के लिए प्रोत्साहन उपायों की घोषणा कर सकता है। जापान पहले ही अपने अतिरिक्त प्रोत्साहन पैकेज के विस्तार की घोषणा कर चुका है।