नई दिल्ली (मोनिका यादव): वित्तीय संकल्प और जमा बीमा (FRDI) बिल को संसद के इस शीतकालीन सत्र में शामिल किया जाएगा. सरकारी सूत्रों के अनुसार आर्थिक मामलों का विभाग चार-पांच दिनों में बिल का ड्राफ्ट नोट नीति आयोग, डीएफएस और व्यय विभाग को भेजेगा. मालूम हो कि संसद का आगामी सत्र 18 नवंबर से शुरू होने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके तहत अगर कोई वित्तीय संस्थान विफल हो जाता है तो ऐसे संस्थान के जमाकर्ताओं को 3 से 3.5 लाख तक का जमा बीमा दिए जाने की उम्मीद है. अभी जमा बीमा योजना के अंतर्गत जमाकर्ताओं को 1 लाख रुपए तक ही दिए जाते हैं.



यही नहीं, जमा बीमा को महंगाई दर यानी मुद्रास्फीति से भी जोड़ने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए एफआरडीआई बिल को इस शीतकालीन सत्र में लाना बहुत जरूरी हैं, क्योंकि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) जैसे डीएचएफएल, आईएल&एफएस संकट से जूझ रहे हैं. साथ ही साथ पीएमसी बैंक घोटाले के बाद सरकार और भी सतर्क हो गई है. इस ऐलान से जमाकर्ताओं को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.