Gautam Adani power company: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आरक्षण के नाम पर तख्तापलट भी हो गया. शेख हसीना को प्रधानंमत्री पद की गद्दी भी छोड़नी पड़ गई, लेकिन हिंसा की आग अब तक खत्म नहीं हुई. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट का भारत पर भी असर पड़ा है. खासकर उन कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है, जिनका मोटा निवेश किया है, जो कंपनियां बांग्लादेश से जुड़ी है.  इस लिस्ट में भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी भी शामिल है, जिन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है. अडानी समेत देश के 5 बड़ी पावर कंपनियों को एक खबर डॉलर यानी करीब 8400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो सकता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतम अडानी को रिकॉर्ड नुकसान   


बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को बड़ा नुकसान हो सकता है. हिंसा की वजह से कंपनियों का पेमेंट अटक गया है. अडानी समेत 5 पावर कंपनियों का 1 अरब डॉलर से अधिक का बकाया है, जिसका भुगतान बांग्लादेश की सरकार को करना है, लेकिन वहां की राजनीतिक अस्थिरता के चलते इन कंपनियों तगड़ा नुकसान हो सकता है.  बांग्लादेश में गौतम अडानी का मोटा पैसा फंसा है. अडानी पावर झारखंड के गोड्डा पावर प्लांट के जरिए बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करती है.  तख्तापलट के बाद से कंपनियों का भुगतान अटक गया है. बांग्लादेश को बिजली सप्लाई के बदले में अडानी पावर को करीब 800 मिलियन डॉलर यानी करीब 6700 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान करना है, लेकिन हिंसा और तख्तापलट के चलते इस पर संशय मंडराने लगा है.   


ये कंपनियां का भी बांग्लादेश में निवेश 


अडानी पावर के अलावा पीटीसी इंडिया , पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भी बांग्लादेश में बिजली आपूर्ति करती है. एसईआईएल एनर्जी इंडिया और सरकारी बिजली एनटीपीसी  बांग्लादेश में पावर सप्लाई करती हैं.  इन कंपनियों के बिलों का भुगतान भी अटका हुआ है.  पेमेंट अटकने के बावजूद भारतीय कंपनियों ने बांग्लादेश को फिलहाल बिजली सप्लाई रोकी नहीं है. माना जा रहा है कि भारत-बांग्लादेश के बीच मजबूत रिश्ते के चलते कंपनियां अब तक सप्लाई बनाए हुए हैं. 


...तो अंधेरे में डूब सकता है बांग्लादेश 


भले ही कंपनियों ने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों की वजह से अब तक पावर सप्लाई न रोकी हो, लेकिन बकाया भुगतान में देरी के बाद कंपनियां लॉन्ग टर्म तक ऐसा नहीं कर सकेंगी. अगर हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता को झेल रहा बांग्लादेश जल्द ही बिजली कंपनियों के पेमेंट का इश्यू रिजॉल्व नहीं करता है तो उसे अंधेरे में डूबना पड़ सकता है. बिना भुगतान के कंपनियों के लिए लॉग टर्म में पावर सप्लाई को जारी रखना मुश्किल हो जाएगा.  अगर बांग्लादेश अडानी पावर समेत बाकी पावर कंपनियों का बकाया पेमेंट नहीं करता है तो कंपनी बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई रोक सकती है. ऐसे में बांग्लादेश के सामने अंधेरे में डूबने का संकट पैदा हो जाएगा.