नई दिल्लीः सोने की कीमतें पहली बार बुधवार को 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई. सोने की कीमतों में यह रिकॉर्ड तेजी विदेशी बाजारों में दिख रही तेजी के बाद सामने आई हैं. कोरोना काल में पैदा हुए हालात का सबसे ज्यादा असर सोने (Gold) में देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से ये निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. हालांकि गुरुवार को दिल्ली में सोने की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से बढ़ गई कीमतें
लंदन, न्यूयॉर्क और स्विटजरलैंड के बाजारों में सोने की ट्रेडिंग में तेजी देखने को मिली है. जिसके चलते सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. दिल्ली में 10 ग्राम सोने के दाम 50,405 रुपये दर्ज किया गया है. लंदन और न्यूयॉर्क के बाजारों में हालात अच्छे नहीं चल रहे हैं. जिसके चलते निवेशकों का रुख अचानक सोने की तरफ हो गया है. बुलियन बैंकों में बड़े पैमाने पर नुकसान हुए हैं. सोने की उधार दरें बढ़ रही हैं. 


दिल्ली में आई नरमी
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गुरुवार को नरमी देखने को मिली. फिलहाल यहां पर 24 कैरेट सोने के रेट 49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है. देश के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोना 48575 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 49,352 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.


यह भी पढ़ेंः डीजल की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लगातार 19वें दिन दाम बढ़े; जानें आज का रेट


ये भी देखें---