Gold Price Today, 16 February 2021: सोना खरीदने का `गोल्डन चांस` 8800 रुपये मिल रहा है सस्ता!
Gold Price Today, 16 February 2021: सोने की कीमतों में आज भी एक दायरे में ही कारोबार हो रहा है. सोमवार को सोना 200 रुपये के एक छोटे से दायरे में घूमता नजर आया था. अंत में ये 47300 के करीब बंद हुआ था. ये दूसरा हफ्ता है जब सोना MCX पर 48,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है. अगस्त 2020 के मुकाबले देखा जाए तो सोना अब भी काफी सस्ता है.
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 16 February 2021: क्या ये सोना खरीदने का सही मौका है? क्योंकि इक्विटी मार्केट में लगातार तेजी है, और सोने-चांदी कीमतें एक बेहद सीमित दायरे में सिमटकर रह गईं हैं. सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार जाएगा. लेकिन अबतक MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे ही कारोबार कर रहा है. आज चांदी में भी सुस्ती दिख रही है.
MCX Gold: सोमवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 200 रुपये की एक छोटी से रेंज में कारोबार करता दिखा था. अंत में 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज भी सोने में एक रेंजबाउंड ट्रेड ही दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- कहीं आपका FASTag नकली तो नहीं? NHAI ने जारी की चेतावनी, अटक जाएंगे टोल पर
सोना उच्चतम स्तर से 8800 रुपये सस्ता!
पिछले कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 13 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 8800 रुपये सस्ता मिल रहा है.
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 47839/10 ग्राम
मंगलवार 47948/10 ग्राम
बुधवार 48013/10 ग्राम
गुरुवार 47508/10 ग्राम
शुक्रवार 47318/10 ग्राम
(रुपये)
MCX Silver: सोमवार को चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. चांदी 1000 रुपये से ज्यादा चढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर बंद हुई थी. आज चांदी में एक बार फिर तेजी है, कीमतें 300 रुपये ऊपर हैं और भाव 70450 के पार है. इसके पिछले हफ्ते में चांदी ने सिर्फ सोमवार को ही 70,000 का स्तर पार किया था, बाकी चार ट्रेडिंग सेशन में चादी 70,000 के नीचे ही ट्रेड करती नजर आई थी. आपको बता दें कि 1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था. लेकिन इसके बाद इसमें लगातार कमजोरी आई और 4 फरवरी गुरुवार को भाव 66800 रुपये प्रति किलो तक गिर भी गया था.
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCXमार्च वायदा)
सोमवार 70084/किलो
मंगलवार 69696/किलो
बुधवार 68926/किलो
गुरुवार 68492/किलो
शुक्रवार 69117/किलो
(रुपये)
आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक
10 ग्राम सोने का भाव (सर्राफा)
शहर गोल्ड का भाव
दिल्ली 50620
मुंबई 47230
कोलकाता 49420
चेन्नई 48740
(रुपये)
अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक
1 किलो चांदी का भाव (सर्राफा)
शहर चांदी का भाव
दिल्ली 70200
मुंबई 70200
कोलकाता 70200
चेन्नई 75500
ये भी पढ़ें- Share Market: 50,000 बन गए 90 लाख रुपये! ये हैं शेयर बाजार के 5 सबसे महंगे शेयर