Gold Price Today 8th July 2022: सोने और चांदी की कीमत में हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन ग‍िरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को लगातार तीसरा द‍िन कीमती धातु में कमजोरी दर्ज की गई. एक हफ्ते पहले सरकार की तरफ से सोने के आयात शुल्‍क में 5 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया गया था. इसके बाद लगातार तीन द‍िन तक सोने की कीमत में तेजी आई थी. मंगलवार को 52 हजार के ऊपर बंद होने वाला सोना शुक्रवार को 51 हजार के नीचे पहुंच गया. शुक्रवार को चांदी में हल्‍की ग‍िरावट आई. मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने में मामूली तेजी और चांदी में ग‍िरावट देखी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी का रेट 255 रुपये प्रत‍ि क‍िलो टूटा
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार को जारी रेट के अनुसार सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 6 रुपये की मामूली ग‍िरावट के साथ 50877 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी का दाम 255 रुपये प्रत‍ि क‍िलो टूटकर 56626 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया. वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50673 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46606 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 20 कैरेट सोना 38158 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.


सोने और चांदी का MCX पर रेट
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे सोने हरे न‍िशान और चांदी लाल न‍िशान के साथ कारोबार करती द‍िखाई दी. दोपहर 1 बजे सोना 50,663 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 56,807 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखा गया. आपको बता दें IBJA के रेट से अलग 3 प्रत‍िशत जीएसटी देना होता है.


ऐसे करें प्‍योर‍िटी की पहचान
सोना खरीदने जाने से पहले आपको प्‍योर‍िटी की पहचान होना जरूरी है. 24 कैरेट प्‍योर‍िटी वाले सोने पर 999 लिखा हुआ होगा. 23 कैरेट गोल्‍ड पर 995 और 22 कैरेट पर 916 ल‍िखा होता है. 18 कैरेट पर 750 जबक‍ि 14 कैरेट पर 585 ल‍िखा होता है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी को सबसे ज्‍यादा शुद्ध माना जाता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर