Tesla Share Price: छह महीने पहले एलन मस्क की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से भी कम थी. लेकिन अब यह बढ़कर 348 बिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गई है. इस तरह पिछले छह महीने में उनकी संपत्ति करीब दो गुनी हो गई है.
Trending Photos
Elon Musk Networth: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क पहले पायदान पर बने हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 348 बिलियन डॉलर हो गई है. उनके बाद दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं और उनकी संपत्ति 219 बिलियन डॉलर है. यानी एलन मस्क की जेफ बेजोस से 129 बिलियन डॉलर ज्यादा की संपत्ति है. मौजूदा साल में उनकी संपत्ति में 119 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 348 बिलियन डॉलर हो गई है. तीसरे पायदान पर लैरी एलिसन हैं और उनके पास 206 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.
ट्रंप की जीत के बाद सबसे ज्यादा फायदा
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के बाद एलन मस्क को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. ट्रंप को चुनाव जीते हुए एक महीने का समय होने वाला है. 22 अक्टूबर से लेकर अब तक मस्क की संपत्ति 108 बिलियन डॉलर बढ़ गई है. इसमें सबसे ज्यादा इजाफा उनकी संपत्ति में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने ट्रंप के प्रचार अभियान पर चुनाव के दौरान 100 मिलियन डॉलर खर्च किये हैं.
हर दिन 3.6 बिलियन डॉलर की कमाई
5 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद 22 नवंबर तक मस्क की संपत्ति 84 बिलियन डॉलर बढ़ गई है. इस तरह देखें तो इन 18 दिनों में उनकी संपत्ति में साढ़े चार बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है. लेकिन यदि पिछले एक महीने में देखें तो उनकी संपत्ति 108 बिलियन डॉलर बढ़ गई है. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि उन्होंने पिछले एक महीने में हर दिन 3.6 बिलियन डॉलर (303507720000) की कमाई की है.
पिछले छह महीने में दोगुनी हुई नेटवर्थ!
छह महीने पहले एलन मस्क की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से भी कम थी. लेकिन अब यह बढ़कर 348 बिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गई है. इस तरह पिछले छह महीने में उनकी संपत्ति करीब दो गुनी हो गई है. आपको बता दें एलन मस्क ने पिछले चार साल के दौरान तेजी से पैसा कमाया है. साल 2020 में 25 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक मस्क की चार साल के दौरान ही संपत्ति 14 गुना हो गई है.
क्यों बढ़ रही एलन मस्क की संपत्ति
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की शुरुआत से लेकर अब तक टेस्ला के शेयर में करीब 40 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. मस्क की नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा टेस्ला में उनकी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी और 9 प्रतिशत इक्विटी अवॉर्ड से आता है. शेयर में तेजी आने का असर उनकी संपत्ति पर भी देखा जा रहा है.
मस्क और ट्रंप का याराना
अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर सपोर्ट किया. उन्होंने ट्रंप के चुनाव प्रचार में 100 मिलियन डॉलर भी खर्च किये. अब ट्रंप की चुनावी जीत के बाद निवेशकों का भरोसा मस्क के शेयरों में बढ़ गया है. ट्रंप ने मस्क को नए विभाग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी (DOGE) का चेयरमैन भी बनाया है.