Gold-Silver Price Today, 13 February 2024: आज गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार समेत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी गोल्ड का भाव गिर गया है. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज राजधानी में सोना 63,000 के करीब क्लोज हुआ है. HDFC Securities ने यह जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्ड का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि आज चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. चांदी 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही.


MCX पर क्या है गोल्ड का भाव?


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 61,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 70693 रुपये प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुआ है. 


क्या है एक्सपर्ट की राय?


HDFC सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा है कि ग्लोबल मार्केट में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,021 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से एक डॉलर कम है. वहीं, चांदी बढ़त के साथ 22.82 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी. गांधी ने कहा कि अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़े आने के पहले डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में मजबूती आने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई.


16 फरवरी तक खरीदें सस्ता गोल्ड


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 (SGB Scheme 2023-24) की सीरीज IV ओपन हो गई है. 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आप इस स्कीम के तहत सस्ता गोल्ड खरीद सकते हैं. इस स्कीम में आपको एक ग्राम गोल्ड के लिए 6,263 रुपये खर्च करने होंगे. इसको जारी करने की तारीख 21 फरवरी 2024 तय की गई है.