नई दिल्ली: सोने चांदी (Gold Silver) की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद सोना और चांदी एक बार फिर चमक रहे हैं. MCX पर सोना 53800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच चुका है. इसमें 550 रुपये से ज्यादा की तेजी है. जबकि चांदी भी MCX पर 71 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है, चांदी में 2100 रुपये की तेजी है. इन दो दिनों में सोने का भाव 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 4000 रुपये प्रति किलो बढ़ा है. विदेशी बाजारों में भी सोना चढ़ा हुआ है. कॉमेक्स पर सोने का भाव एक बार फिर 2000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल गया है, जबकि कॉमेक्स पर चांदी 28 डॉलर के करीब कारोबार कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना, चांदी में तेजी की वजह 
कमजोर डॉलर की वजह से सोने, चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है. कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर दुनिया भर में अनिश्चितता का माहौल है, जिसकी वजह से भी भाव बढ़े हैं. दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 2.18 करोड़ पहुंच चुकी है. इसके अलावा ग्लोबल ग्रोथ में रिकवरी को लेकर भी भारी संशय है. 


ये भी पढ़ें: पुरानी Gold ज्वेलरी पर टैक्स वसूलने की तैयारी, देना पड़ सकता है 3% GST


सर्राफा बाजार में भाव 
सर्राफा बाजार में सोने का भाव 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है. IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 54111 प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जो कि कल तक 52874 था. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 53894 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी भी 70 हजार रुपये के करीब है. IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 1 किलो चांदी का भाव सर्राफा बाजार में 69496 रुपये चल रहा है, जो कि कल 68034 रुपये प्रति किलो था. 


VIDEO