Gold Price Today: रुपये के मूल्य में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 133 रुपये की तेजी के साथ 50,907 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold-Silver Price) पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की तरफ से यह जानकारी दी गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,774 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 273 रुपये बढ़कर 61,535 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.


रुपये में 8 पैसे की गिरावट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,262 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 77.76 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जिसका कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आना और विदेशी निवेशकों की पूंजी बाजार से लगातार न‍िकासी है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ग‍िरावट


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,850 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 21.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज- कॉमेक्स में गुरुवार को सोने का हाजिर भाव 0.15 प्रतिशत नीचे चल रहा था.'


MCX पर सोने और चांदी का भाव


सर्राफा बाजार के इतर गुरुवार को मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX Gold Price) पर सोने और चांदी के भाव में ग‍िरावट देखी गई. इस दौरान सोना 0.33 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ 50,885 रुपये पर देखा गया. वहीं एमसीएक्‍स पर चांदी का रेट (MCX Silver Price) शाम के समय ग‍िरकर 61790 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया.


(इनपुट भाषा से भी)