Gold-Silver Price Today : कमोडिटी मार्केट में सोमवार को सोने और चांदी ने बड़ी ग‍िरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. MCX पर सोने का भाव 229 रुपये (-0.44%) की गिरावट के साथ 52032 रुपये पर खुला है. वहीं, चांदी में भारी 808.00 रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई. चांदी का MCX पर भाव 65738 रुपये है. MCX पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 229 रुपये (3 जून 2022 कॉन्ट्रैक्ट के लिए) गिरकर खुला. वहीं, 1 किलो चांदी (5 मई 2022 कॉन्ट्रैक्ट के लिए) के ट्रेड में भी गिरावट देखने को मिल रही है.


शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ भाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई. एमसीएक्‍स में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने का भाव 187 रुपये बढ़कर 52,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सर्राफा बाजार में भी सोना महंगा हुआ था. हालांक‍ि चांदी में ग‍िरावट आई थी.


67184 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बिकी चांदी


पिछले कारोबारी सत्र में 999 प्योरिटी वाला सोना 52821 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बिका. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 67184 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के भाव पर बिकी. ibjarates.com के मुताबिक, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 52610 रुपये और 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 48384 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गए.


ऐसे पता करें आज का भाव


सोने और चांदी का भाव (Gold-Silver Price) घर बैठे पता करने के ल‍िए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करें. कुछ देर बार आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. इसमें आप दोनों ही कीमती धातुओं के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.