मई की गर्मी में घट गई मारुति कार की सेल, 174551 यूनिट कारें बिकीं
Advertisement
trendingNow12273569

मई की गर्मी में घट गई मारुति कार की सेल, 174551 यूनिट कारें बिकीं

मारुति सुजुकी की कार की सेल में कमी आई है.

maruti

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की कार की सेल में कमी आई है. मारुति की बिक्री मई में दो प्रतिशत घटकर 1,74,551 इकाई पर पहुंच गई.  मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 1,74,551 इकाई रही है.पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 1,78,083 वाहनों की आपूर्ति की थी.  एमएसआई ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 इकाई थी. 

कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री मई में घटकर 9,902 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,236 इकाई थी। कॉम्पेक्ट कारों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन आर की बिक्री भी मई में घटकर 68,206 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 71,419 इकाई थी. 

 बहुपयोगी वाहनों- ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री मई में बढ़कर 54,204 इकाई हो गई, जो मई, 2023 में 46,243 इकाई थी. वैन की बिक्री मई में घटकर 10,960 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 12,818 इकाई थी. हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री मई में 2,692 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 2,888 इकाई थी. कंपनी का वाहन निर्यात मई में घटकर 17,367 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 26,477 इकाई था. 

Trending news