Gold-Silver Price Today: दिवाली का त्‍योहार बीतने के बाद सोने की कीमत में धीरे-धीरे तेजी आ रही है. हल्की तेजी के साथ सोना 50,700 के ऊपर पहुंच गया है. डॉलर में कमजोरी के बीच इंटरनेशल मार्केट में सोने के दाम में तेजी आई है. सोना र‍िकॉर्ड ग‍िरावट के साथ प‍िछले 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया था. हालांक‍ि बाद में इसमें तेजी आई और धनतेरस के मौके पर सोने की र‍िकॉर्ड ब‍िक्री दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX के भाव में तेजी बरकरार
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट करीब 12 बजे 125 रुपये की तेजी के साथ 50812 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 181 रुपये चढ़कर 58166 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 50687 पर और चांदी 58166 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.


इंटरनेशनल मार्केट में भी तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्‍ड 11.20 डॉलर या 0.68 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 1,669.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. वहीं, सिल्वर 0.137 डॉलर या 0.71% की तेजी के साथ 19.486 डॉलर प्रति औंस पर था. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 40 रुपये की तेजी देखी गई और यह 50791 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.


ibja के रेट
इसके अलावा 999 प्‍योर‍िटी वाली टंच चांदी चढ़कर 57966 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. गुरुवार 23 कैरेट सोने का रेट 50588 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46525 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38093 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना 50751 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 57851 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर