TATA ने मारुति सुजुकी को दिया तगड़ा झटका! खत्म किया 40 साल का वर्चस्व, छीना यह तमगा
Advertisement
trendingNow12589327

TATA ने मारुति सुजुकी को दिया तगड़ा झटका! खत्म किया 40 साल का वर्चस्व, छीना यह तमगा

TATA Punch: आज से 40 साल पहले यानी 1985 में हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर को पीछे छोड़ते हुए मारुति 800 ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का तमगा अपने नाम किया था. 

TATA ने मारुति सुजुकी को दिया तगड़ा झटका! खत्म किया 40 साल का वर्चस्व, छीना यह तमगा

Maruti Suzuki vs TATA: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी को तगड़ा झटका लगा है. पिछले 40 साल से बेस्ट सेलिंग कार कैटेगरी में नंबर 1 पर काबिज मारुति सुजुकी को इस बार टाटा ने पीछे छोड़ दिया है. टाटा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच ने साल 2024 में बिक्री के मामले में सभी को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है.

टाटा मोटर्स ने 2024 में 202,000 यूनिट्स टाटा पंच की बिक्री की, जो देश की सबसे पॉपुलर मारुति वैगनआर और एर्टिगा से भी ज्यादा रही. इन दोनों मॉडलों की बिक्री क्रमशः 190,000 यूनिट्स रही. खास बात यह है कि 2024 में भारत में बिकने वाली टॉप-5 कारों में से तीन एसयूवी थीं, जो यह दर्शाती हैं कि भारतीय ग्राहकों का रुझान अब बड़ी गाड़ियों की ओर बढ़ रहा है.

2021 में लॉन्च हुई थी टाटा पंच

साल 2021 में लॉन्च हुई टाटा पंच ने अपने पहले महीने में ही 10,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी और 2022 तक यह देश की 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी. स्टाइलिश डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह गाड़ी ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर है. 

हिंदुस्तान मोटर्स को पछाड़ बनी थी नंबर 1

आज से 40 साल पहले यानी 1985 में हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर को पीछे छोड़ते हुए मारुति 800 ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का तमगा अपने नाम किया था. इसके बाद मारुति सुजुकी ने अल्टो और स्विफ्ट जैसे मॉडल्स के जरिए भारतीय बाजार पर 40 साल तक राज किया. लेकिन 2024 में टाटा ने अपनी स्ट्रैटजी और इनोवेशन के दम पर मारुति का यह वर्चस्व तोड़ दिया.

टाटा के इस जबरदस्त परफोर्मेंस के बीच अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने में लगी हुई हैं. होंडा जल्द ही भारत में अपनी नई एसयूवी होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन लॉन्च करने जा रही है. यह गाड़ी 7 जनवरी को बाजार में आएगी और दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी.

TAGS

Trending news