Gold Price Today, 26 July 2021: एक जगह आकर रुके सोने के भाव! 8600 रुपये तक हुआ सस्ता! देखिए ताजा रेट
Gold, Silver Rate Update, 26 July 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोना वायदा 100 रुपये की मजबूती के साथ खुला है. मोटा मोटा देखा जाए तो सोने की कीमतों में बीते 4 ट्रेडिंग सेशन से कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. कीमतें 47500-47650 की रेंज में ही घूम रही हैं. चांदी वायदा का भी यही हाल है. भाव 67200 के आस-पास आकर टिक गए हैं.
Gold, Silver Rate Update, 26 July 2021: MCX पर सोने का अगस्त वायदा 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सोना वायदा इस समय 47600 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगस्त सोना वायदा बीते हफ्ते करीब 600 रुपये कमजोर हुआ है. शुक्रवार को सोना वायदा पूरे दिन गिरावट के साथ ही ट्रेड करता नजर आया. इंट्रा डे में शुक्रवार को सोना वायदा ने 47300 तक गोता लगाया और 47720 की ऊंचाई तक भी पहुंचा.
बीते हफ्ते सोने की चाल (19-23 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48094/10 ग्राम
मंगलवार 47876/10 ग्राम
बुधवार 47573/10 ग्राम
गुरुवार 47634/10 ग्राम
शुक्रवार 47534/10 ग्राम
ये भी पढ़ें- अब Post Office में बन जाएगा पासपोर्ट, नहीं लगाने होंगे पासपोर्ट सेवा केंद्रों के चक्कर, तरीका है बिल्कुल आसान
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8600 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अगस्त वायदा MCX पर 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8700 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी का सितंबर वायदा भी शुक्रवार को गिरावट के साथ ही ट्रेड करता दिखा. अंत में चांदी वायदा 320 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 67000 रुपये के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. शुक्रवार को इंट्रा डे के दौरान चांदी वायदा 67,000 के नीचे भी फिसला और 66667 रुपये तक भी गया और 67560 रुपये की ऊंचाई तक भी पहुंचा, यानी करीब 900 रुपये की रेंज में ट्रेड करता नजर आया. आज चांदी वायदा 200 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. भाव 67200 रुपये के ऊपर बने हुए हैं.
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 67246/किलो
मंगलवार 66606/किलो
बुधवार 67137/किलो
गुरुवार 67374/किलो
शुक्रवार 67024/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12400 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12400 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67620 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का भाव
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के रेट में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला, शुक्रवार को सोना 47703 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि गुरुवार को भाव 47670 रुपये थे. शुक्रवार को चांदी 67039 रुपये पर बिकी, जबकि गुरुवार को रेट 66766 रुपये प्रति किलो थे.
ये भी पढ़ें- Income Tax: ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी, फिर भी लगेगी पेनल्टी! जानिए आप पर कितना लगेगा चार्ज
LIVE TV