Ration Card Latest News: अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, सरकार की तरफ से इस महीने यानी मई में दो महीने का राशन बांटने का फैसला क‍िया गया है. यह राशन सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान से दो अलग-अलग तारीख को व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा. हर‍ियाणा सरकार की तरफ से राज्‍य के 31 लाख 87 हजार 107 कार्ड धारकों को मई महीने में दो बार चीनी, गेहूं और चावल व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा. यह राशन अप्रैल और मई दोनों महीने का होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी से चल रही थी राशन व‍ितरण में परेशानी


अप्रैल महीने के राशन का व‍ितरण ड‍िपो के जर‍िये क‍िया जा रहा है. इसके बाद मई के राशन का व‍ितरण 20 मई के करीब होगा. आपको बता दें हर‍ियाणा में परिवार पहचान पत्र लागू होने के बाद एक महीने के राशन के व‍ितरण को लेकर जनवरी महीने से परेशानी आनी शुरू हुई थी. इसके बाद जनवरी का राशन फरवरी में, फरवरी का मार्च में और मार्च का अप्रैल में व‍ितर‍ित हुआ. अप्रैल का राशन मई में व‍ितर‍ित क‍िया जा रहा है. इसके साथ ही मई का राशन 20 मई को व‍ितर‍ित क‍िये जाने का प्‍लान है. इस तरह मई में लाभार्थ‍ियों को सरकार की तरफ से दो बार राशन द‍िया जाएगा.


31.87 लाख कार्ड धारकों को होगा फायदा
हर‍ियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से मई महीने में 31.87 लाख कार्ड धारकों को गेहूं और चीनी का व‍ितरण क‍िया जाएगा. इसमें अंत्‍योदय अन्‍न योजना (AAY) कार्ड धारकों के लिए 26 हजार 259 किलो और स्‍टेट बिलो पावर्टी लाइन (SBPL) कार्ड धारकों के लिए मई के लिए 20.64 लाख क‍िलो चीनी का आवेदन जारी क‍िया गया है. इसी तरह इन्हीं कार्ड धारकों के ल‍िए मई में एएवाई को 19.28 लाख और एसबीपीएल कैटेगरी के लिए 3.40 करोड़ किलो गेहूं का एलोकेशन जारी की गई है.


ये भी पढ़ें


इंडियन रेलवे पेंशन न्‍यूज
7th पे कमीशन पीएम क‍िसान न‍िध‍ि
गोल्ड प्राइस टुडे महंगाई से राहत