कैंसर ने ली थी भाई-दादा की जान, सदमे में था यह क्रिकेटर, सिडनी टेस्ट के बाद खोला राज
Advertisement
trendingNow12590769

कैंसर ने ली थी भाई-दादा की जान, सदमे में था यह क्रिकेटर, सिडनी टेस्ट के बाद खोला राज

Sam Konstas India vs Australia: सिडनी में खेले गए 'पिंक टेस्ट' में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सैम कोंस्टास ने कैंसर से लड़ रहे लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में भी कैंसर ने भाई-दादा की जान ले ली थी.

कैंसर ने ली थी भाई-दादा की जान, सदमे में था यह क्रिकेटर, सिडनी टेस्ट के बाद खोला राज

Sam Konstas India vs Australia: सिडनी में खेले गए 'पिंक टेस्ट' में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सैम कोंस्टास ने कैंसर से लड़ रहे लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में भी कैंसर ने भाई-दादा की जान ले ली थी. सिडनी टेस्ट 2009 से ग्लेन मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी जेन को समर्पित है. जेन का 2008 में स्तन कैंसर से निधन हो गया था. उनकी याद में मैक्ग्रा फाउंडेशन ने इस बीमारी से लड़ने के लिए लाखों डॉलर जुटाए हैं.

कोंस्टास को आई भाई-दादा की याद

ट्रिपल एम क्रिकेट से बात करते हुए कोंस्टास ने बताया कि उनके परिवार को भी इस बीमारी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, ''स्पष्ट रूप से यह एक विशेष आयोजन है -मैक्ग्रा फाउंडेशन- और उम्मीद है कि हम कैंसर के बारे में अधिक जागरूकता फैला सकते हैं और धन जुटा सकते हैं. मुझे याद है कि मेरा चचेरा भाई ल्यूकेमिया से और मेरे दादा कोलोन कैंसर से गुजर गए थे. इसलिए हम बस जागरूकता बढ़ाने और इलाज खोजने की उम्मीद करते हैं.''

बुमराह से भिड़ंत पर क्या कहा?

हाल ही में सिडनी टेस्ट में कोंस्टास और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी. हालांकि, 19 वर्षीय कोंस्टास इस तनावपूर्ण स्थिति से बेफिक्र रहे. उन्होंने कहा, ''ओह, मैं बहुत परेशान नहीं हुआ. दुर्भाग्य से, उजी (उस्मान ख्वाजा) आउट हो गए. शायद यह मेरी गलती थी, लेकिन यह क्रिकेट का हिस्सा है. बुमराह को श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने विकेट लिया लेकिन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा.''

ये भी पढ़ें: 'अगर वह तमिलनाडु...', टीम इंडिया के स्टार पर इस पूर्व क्रिकेटर को आया गुस्सा, लगाया भेदभाव का आरोप

डेब्यू से पहले थे शांत

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया, जिससे भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गईं. कोंस्टास ने मेलबर्न में अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने डेब्यू के बारे में कहा कि वह इससे पहले काफी शांत महसूस कर रहे थे और माता-पिता से बात की थी.

ये भी पढ़ें: 7 मैच, 613 रन...गेंदबाजों को बुरी तरह पीट रहा यह खूंखार बल्लेबाज, IPL ऑक्शन में नहीं मिला था भाव

डेब्यू को बताया शानदार

कोंस्टास ने स्वीकार किया कि भरे हुए स्टेडियम में खेलना एक अलग ही रोमांच था. उन्होंने कहा, "उजी ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मेरा एड्रेनालाईन बढ़ रहा था, लेकिन मुझे वास्तव में ऐसा नहीं लगा. फिर भी यह एक शानदार डेब्यू था और मुझे खुशी है कि हमने दो जीत हासिल की.''

Trending news