कोलकाता: श्रम मंत्रालय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की स्वैच्छिक पेंशन योजना के प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार कर रहा है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (सीपीएफसी) वी पी जॉय ने कहा, ‘हमने व्यक्तियों के लिए स्वैच्छिक पेंशन योजना तैयार की है जिसमें श्रमिक स्वैच्छिक रूप से धन रख सकते हैं और इसका प्रबंधन ईपीएफओ करेगा।’


इस प्रस्ताव को श्रम मंत्रालय के पास भेजा गया और वह इस पर सक्रियता से विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की योजना बनाने की इच्छुक है।


उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘ श्रम मंत्रालय द्वारा विचार किए जाने के बाद इसे आयकर छूट के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।’ जॉय ने कहा कि एलआईसी भी इसी तरह की एक योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि उक्त स्वैच्छिक योजना ईपीएफओ की अनिवार्य पेंशन योजना से अलग है।