Retirement Plans: चाहे आप सरकारी नौकरी करते हों या फिर प्राइवेट, रिटायरमेंट प्लान सभी के पास होना चाहिए. एक सही रिटायरमेंट प्लान नौकरी के बाद आपकी जिंदगी को आसान बना देता है. हाल में कोई शख्स सरकारी नौकरी (Government Job) में हो या प्राइवेट जॉब (Private Service) में अधिकतर लोगों को पेंशन नहीं मिलती है. यहां एक ऐसी स्किम के बारे में बताया जा रहा है जो आपको एक सुरक्षित भविष्य देगा. इसके साथ ही आपके इनकम टैक्स की बचत भी होने लगेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सी है यह स्कीम?


पीपीएफ स्कीम के बारे में हम सभी जानते हैं. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF योजना के अंतर्गत आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक शाखा में अपना अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें कम से कम 500 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं. इसमें जमा किए पैसे का ब्याज साल के आखिरी दिन खाते में जोड़ा जाता है. मौजूदा समय में सरकार 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देती है.


इस तरह मिलेगा 2 करोड़ 26 लाख रुपये


आप 25 साल की उम्र में खाता खोलते हैं और हर साल 1 अप्रैल को खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो इस दर से अगले साल की 31 मार्च को खाते में 10,650 रुपये और जमा हो जाएंगे. इसके बाद फाइनेंशियल इयर के पहले दिन आपके खाते में कुल 1,60,650 रुपये होंगे. अगले साल फिर डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो यह राशि बढ़कर 3,10,650 रुपये हो जाती है जिस पर आपको 22,056 रुपये का फायदा होता है. इसी तरह आप 15 साल तक पैसे जमा करते है तो आपके खाते में मैच्योरिटी के बाद 40,68,209 रुपये जमा हो जाएंगे. आपको बता दें कि इसे आगे के लिए भी बढ़ाया जा सकता है. जब आपके खाते के 20 साल हो जाएंगे तब खाते में कुल रकम 66,58,288 रुपये होगी. इसी तरह अगर आपका खाता 35 साल तक चलता है तो आपको 2 करोड़ 26 लाख रुपये की मैच्योरिटी रकम मिलेगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं