PM Kisan: 1 दिसंबर से आएगी 2000 रुपये की किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
ये किस्त खाते में आए इसके लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. कई बार रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद खाते में सरकारी मदद नहीं आती है. इसलिए आप जल्दी से ये चेक कर लें कि आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं.
नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi योजना की 7वीं किस्त अगले हफ्ते 1 दिसंबर से किसानों (Farmers) के खाते में आना शुरू हो जाएगी. अगर आप भी किसान हैं और इस किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि ये किस्त आपके खाते में आए.
1 दिसंबर को आएगी 2000 रुपये की किस्त
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये सरकार उनके खाते में डालती है. अब तक किसानों को 6 किस्तें दी जा चुकी हैं. पीएम-किसान सम्मान योजना की पहली किस्त दिसंबर 2018 में जारी की गई थी.
इस दौरान 3.15 करोड़, 99,629 किसानों को पैसे ट्रांसफर किए गए थे. 7वीं किस्त 1 दिसंबर को दी जाएगी. पिछले 23 महीने में केंद्र सरकार 11.17 करोड़ किसानों को सीधे 95 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दे चुकी है.
ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
ये किस्त खाते में आए इसके लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. कई बार रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद खाते में सरकारी मदद नहीं आती है. इसलिए आप जल्दी से ये चेक कर लें कि आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं. अगर लिस्ट में नाम है तो पैसे खाते में आएंगे, नहीं है तो नहीं आएंगे.
वेबसाइट पर जाकर चेक करें अपना नाम
1. सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
2. इसके बाद ऊपर की तरफ आपको Farmers Corner दिखेगा, इसे क्लिक करें
3. इसके बाद Beneficiary Status को क्लिक करें
4. अब आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में है या नहीं. अगर आपका नाम रजिस्टर्ड है तो आपका नाम मिल जाएगा.
मोबाइल ऐप के जरिए चेक करें अपना नाम
इसके अलावा आप Mobile App के जरिए भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपको लिस्ट में नाम है या नहीं है. PM Kisan Mobile App को डाउनलोड करें और यहां पर भी वही सब जानकारी भरें. आपको तुरंत पता चल जाएगा की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.
VIDEO
लिस्ट में नाम न होने पर यहां करें शिकायत
अगर आपका नाम 7वीं किस्त की लिस्ट में नहीं है, लेकिन पिछली बार था तो आप इसकी शिकायत पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.
इसके अलावा भी किसानों को दूसरे हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, जिससे वो कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
पीएम किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किस्तों किसानों के खातों में पैसा डालती है. पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में आती है.
ये भी पढ़ें: शुरू करें अपना बिजनेस, इन तीन योजनाओं में सरकार भी देगी मदद
LIVE TV