Onion Price Update: एक द‍िन पहले आए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े 14 महीने के टॉप पर पहुंच गए. अक्‍टूबर महीने की महंगाई दर बढ़कर 6.21 प्रत‍िशत पर पहुंच गई है. महंगाई दर बढ़ने का कारण फूड इंफ्लेशन में इजाफा बताया जा रहा है. दरअसल, प्‍याज और टमाटर की कीमत बढ़ने का असर र‍िटेल महंगाई दर के आंकड़े पर पड़ा है. प्‍याज की कीमत में नरमी लाने के ल‍िए सरकार की तरफ से लगातार कोश‍िश की जा रही है. बफर स्‍टॉक से भी प्‍याज को ओपन मार्केट में भेजा जा रहा है. अब प्‍याज के दामों को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा अपडेट आया है. सरकार की तरफ से इशारा द‍िया गया क‍ि आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर में औसत खुदरा मूल्य 54 रुपये किलो


उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक सीन‍ियर अधिकारी ने बताया क‍ि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और गिरावट आने की उम्मीद है क्‍योंक‍ि नई खरीफ फसल की आवक बाजार में शुरू हो गई है. अधिकारी ने बताया क‍ि मौजूदा समय में प्याज का देशभर में औसत खुदरा मूल्य 54 रुपये किलो है. प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में सरकार की तरफ से प्याज की सब्सिडी वाली बिक्री के बाद पिछले एक महीने में प्याज कीमत में गिरावट आई है. सरकार ग्राहकों को ऊंची कीमत से राहत देने के लिए दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में 35 रुपये किलो की रियायती दर पर बाजार में बफर स्टॉक से प्याज बेच रही है.


सरकार के पास प्याज का 4.5 लाख टन का बफर स्टॉक
सरकार के पास प्याज का 4.5 लाख टन का बफर स्टॉक है, जिसमें से अबतक 1.5 लाख टन का निपटान किया जा चुका है. मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार बफर स्टॉक प्याज को पहली बार रेलवे के माध्यम से प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है. इससे सप्‍लाई बढ़ाने में मदद मिल रही है. अधिकारी ने कहा, ‘जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता और कीमतें स्थिर नहीं हो जातीं, तब तक हम बफर प्याज की थोक रेल ढुलाई जारी रखेंगे.’ पिछले कुछ हफ्ते में दिल्ली, चेन्‍नई और गुवाहाटी को रेल रैक के जरिये करीब 4,850 टन प्याज की आपूर्ति की गई है. कीमत के लिहाज से संवेदनशील दिल्ली के बाजार में अधिकतम 3,170 टन प्याज पहुंचाया गया.


730 टन का रैक आज दिल्ली पहुंचने की उम्मीद
अधिकारी ने बताया ‘सहकारी संस्था नाफेड द्वारा 730 टन का एक और रैक आज दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इससे उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतें कम होंगी.’ अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिन में प्याज की कीमत पर अचानक दबाव देखने को मिला क्योंकि मंडियां बंद थीं और फेस्‍ट‍िव सीजन के कारण मजदूर छुट्टी पर थे. हालांकि, अब स्थिति में सुधार होने लगा है. अधिकारी ने यह भी बताया कि उत्पादन कहीं अधिक होने की उम्मीद है. (इनपुट भाषा से भी)