नई दिल्‍ली: सरकार के विभिन्‍न वस्‍तुओं पर जीएसटी दर घटाने का असर दिखने लगा है. पेंट से लेकर बैटरी कारोबारियों ने ऐलान किया है कि वे इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगे. सरकार ने इन उत्‍पादों पर 28 फीसदी का जीएसटी स्‍लैब खत्‍म कर इसे 18 फीसदी कर दिया है. यानि उत्‍पादों की कीमतों में 10 फीसदी तक की गिरावट आने की संभावना है. नेरोलेक पेंट ने कहा कि वह पेंट की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी लाएगा. बर्जर ने कहा है कि वह भी कीमतें घटाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने 50 वस्‍तुओं पर घटाया है टैक्‍स
शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि करीब 50 वस्‍तुओं पर जीएसटी की दर घटाई गई है. इनमें वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर तक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें : सरकार ने जूतों से लेकर परफ्यूम तक के दाम घटाए, जानिए खास बातें


कंपनियों का कहना है कि इस कटौती से कारोबार में 6 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है. पेंट कंपनियों के दाम घटाने के ऐलान का असर मंगलवार को शेयरों पर भी पड़ा. ब्‍लूमबर्गक्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक एशियन पेंट के शेयर में मंगलवार को तेजी देखी गई.


यह भी पढ़ें : नई पहल, राज्य परिवहन निगमों के लिए तय होगा इलेक्ट्रिक वाहनों का लक्ष्य


लिथियम-आयन बैटरी पर दर ईवी की तरह हो
इलेक्ट्रिक वाहन
विनिर्माताओं के संगठन एसएमईवी ने लिथियम-आयन बैटरियों पर जीएसटी दर को घटाकर 18 प्रतिशत करने के फैसले का स्वागत किया है. हालांकि, एसएमईवी का कहना है कि किसी इलेक्ट्रिक वाहन में कारखाने में फिट गई बैटरी की तुलना में यह दर अभी ऊंची है, जिससे देश में इस तरह के वाहनों की वृद्धि पर असर पड़ सकता है. एसएमईवी ने कहा कि सरकार को अलग से लगाई जाने वाली लिथियम आयन बैटरी तथा इलेक्ट्रिक वाहनों की फैक्टरी फिटेड बैटरी पर कर दरों की विसंगति को दूर करना चाहिए, जिससे दीर्घावधि की स्वामित्व की लागत को कम किया जा सके. इलेक्ट्रिक वाहन में पहले से लगी लिथियम आयन बैटरी पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत है, जबकि अलग से बेचने में इस पर 18 प्रतिशत कर लगेगा. ऐसे में छह प्रतिशत का अंतर है. सरकार को इस विसंगति को दूर करना चाहिए.