Multibagger Stock: शेयर बाजार क‍ब क‍िसको फर्श से अर्श पर और अर्श से फर्श पर पहुंचा दे पता नहीं, यानी इसमें फायदा-नुकसान के बारे में अंदाजा लगाना मुश्‍क‍िल होता है. ऐसे कई शेयर हैं ज‍िन्‍होंने न‍िवेशकों को कम समय में मालामाल कर द‍िया. ऐसे शेयर की भी कमी नहीं है ज‍िन्‍होंने न‍िवेशकों को कंगाल कर द‍िया. ऐसे तमाम न‍िवेशक हैं जो लाखों रुपये इनवेस्‍ट कर करोड़ों के माल‍िक बन गए. अगर आप भी ऐसे क‍िसी शेयर में इनवेस्‍ट कर देते तो आज करोड़ों के माल‍िक होते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप यह सोच रहे हैं क‍ि आपने इनवेस्‍ट नहीं क‍िया और आपको देर हो गई तो ऐसा नहीं है. अभी भी समय है आप एक्‍सपर्ट की सलाह लेकर शेयर बाजार में न‍िवेश कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं ज‍िसने न‍िवेशकों के पैसे को 100-200 नहीं बल्‍क‍ि सीधा 1000 गुना कर द‍िया है. यह शेयर 20 साल से भी कम के सफर में 1.37 रुपये से 1,378.65 रुपये पर पहुंच गया है.


1.37 से 1,378.65 रुपये तक का सफर
ज‍िस शेयर की हम बात कर रहे हैं वो शेयर है इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) का. हैवेल्स के शेयर ने प‍िछले कुछ सालों में छप्‍परफाड़ र‍िटर्न द‍िया है. प्रत‍िशत में बात करें तो यह शेयर 10000 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न देने में कामयाब हुआ है. कंपनी का शेयर 1.37 रुपये से बढ़कर 1,378 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1504.45 रुपये और लो 1,037 रुपये है.


10000 प्रत‍िशत का र‍िटर्न
इस शेयर के इत‍िहास पर नजर डालें तो यह स्‍टॉक 2 मई 2003 को BSE में 1.37 रुपये का था. लेक‍िन 30  अगस्‍त 2022 को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर 35 रुपये चढ़कर 1,378 के स्‍तर पर बंद हुआ है। करीब 19 साल के दौरान शेयर ने 10000 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है.


50 हजार के हुए 5 करोड़
यद‍ि आपने 2 मई 2003 को हैवेल्स के शेयर में 50 हजार का न‍िवेश क‍िया होगा और इसमें बने रहे होंगे तो यह अब बढ़कर 5 करोड़ के करीब हो गया है. वहीं 1 लाख न‍िवेश करने वाले की रकम बढ़कर 10 करोड़ हो गई होगी। 6 मार्च 2009 को हैवेल्स का शेयर बीएसई में 10.61 रुपये के स्तर पर था. इस समय भी आपने एक लाख रुपये लगा द‍िये होते तो आज ये करीब डेढ़ करोड़ हो गए होते. प‍िछले पांच साल में कंपनी के शेयर ने 183 फीसदी का र‍िटर्न द‍िया है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)