HDB Financial Services IPO: देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही अपना IPO लाने जा रही है. HDFC बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से संबंधित 10000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) सहित 12,500 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को मंजूरी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के 10 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की इतनी संख्या के लिए होगी, जो कुल मिलाकर 12,500 करोड़ रुपये तक होगी, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 10,000 करोड़ रुपये तक का ओएफएस शामिल है. 


HDFC बैंक के पास 94.64 प्रतिशत हिस्सेदारी


प्रस्तावित आईपीओ की कीमत और अन्य विवरण सक्षम निकाय द्वारा नियत समय में निर्धारित किए जाएंगे. प्रस्तावित आईपीओ के बाद एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक की सब्सिडियरी कंपनी बनी रहेगी. 


एचडीएफसी बैंक के पास गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज दो बिजनेस वर्टिकल्स-लेंडिंग और BPO में काम करने वाली एक प्रमुख NBFC है. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की वेबसाइट के अनुसार, फर्म की 27 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 1680 से अधिक ब्रांच हैं.


HDFC बैंक के शेयर की स्थिति


शुक्रवार को खत्‍म हुए कारोबारी सप्‍ताह में एचडीएफसी का शेयर 7 रुपये से ज्‍यादा चढ़कर 1681.15 रुपये पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 1691 रुपये का हाई और 1654 रुपये का लो टच क‍िया. बैंक के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल  1,791.90 रुपये और लो लेवल 1,363.45 रुपये है. बैंक का कुल मार्केट कैप 12,82,848.30 करोड़ रुपये है.


(इनपुट- भाषा)