नई दिल्ली: अगर आप भी HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूर खबर है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों को वीकेंड पर कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बैंक ने जानकारी दी है कि उसकी कुछ सेवाएं शनिवार से 18 घंटे के लिए यानी रविवार तक बंद रहेंगी. बैंक ने यह जानकारी अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए भेजी है. बैंक के अनुसार, डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को और बेहतर करने के मकसद से बैक मेंटनेंस का काम करेगा जिसके कारण ये असुविधा होगी. 


इतने घंटे बंद रहेंगी ये सेवाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Bank ने जानकारी देते हुए कहा है कि उसकी ये सेवाएं 21 अगस्त 2021 को रात 9 बजे से 22 अगस्त 2021 की दोपहर 3 बजे तक प्रभावित रहेंगी. इससे ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए बैंक ने खेद जताया है. साथ ही बैक ने कहा है कि उसे अपेक्षा है कि ग्राहक इस काम में उसका सहयोग करेंगे.


ये भी पढ़ें- Indian Railways का नया नियम! अब ट्रेन टिकट बुक करने से पहले रखें इस खास कोड का ध्‍यान, वरना नहीं मिलेगी सीट


कौन-कौन सी सर्विसेस रहेंगी बंद 


आपको बता दें कि इस दौरान नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) पर लोन से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इसलिए अगर आपको भी कोई जरूरी काम है तो उसे आज शाम 6 बजे से पहले निपटा लें वरना फिर आपको सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है.


बैंक ने कही ये बात 


बैंक ने अपने मेल में कहा कि प्रिय ग्राहक, एचडीएफसी बैंक के साथ बैंकिंग के लिए धन्यवाद. हम आशा करते हैं कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित हैं. आपको बिना रूकावट, सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में, हम निर्धारित रखरखाव से गुजर रहे हैं. इस गतिविधि के दौरान, लोन से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इस असुविधा के लिए हमें खेद है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV



LIVE TV