Rajagopala Chidambaram: देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का निधन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2587229

Rajagopala Chidambaram: देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का निधन

Rajagopala Chidambaram Death News: देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का शनिवार को जसलोक अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. 

 

Rajagopala Chidambaram: देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का निधन

Rajagopala Chidambaram Death: पोखरण परमाणु परिक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिदंबरम ने शनिवार सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

बता दें, डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का जन्म 11 नवंबर, 1936 को चेन्नई में हुआ था. उन्हें भारत के परमाणु हथियार कार्यक्रम में अहम भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने पोखरण-I (1975) और पोखरण-II (1998) के परमाणु परिक्षणों में अहम भूमिका निभाई थी. चिदंबरम को साल 1975 और साल 1999 में पद्म श्री और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

सावधान! जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करवाने के नाम पर चंबा की युवतियों के साथ ठगी

पोखरण परमाणु परीक्षणों के मुख्य वास्तुकार ने 1974 में बॉम्बे से पोखरण तक प्लूटोनियम ले जाने वाले सैन्य ट्रक में यात्रा की. इंडिया राइजिंग मेमोयर ऑफ ए साइंटिस्ट में उन्होंने इसका खुलासा किया कि यह कार्यक्रम 1974 और 1998 के बीच गुप्त रखा गया था. चिदंबरम ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के निदेशक, परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के सचिव के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वह अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष भी रहे थे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने वैज्ञानिक आर चिदंबरम के निधन पर दु:ख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग का नेतृत्व करने वाले और हथियारों के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक राजगोपाला चिदंबरम के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. दो परमाणु परीक्षणों में चिदंबरम की भूमिका यादगार थी. मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं'

(आईएएनएस)

 

Trending news