नई दिल्ली: देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को मायऐप्स (myApps) नाम से एक एप लॉन्च किया है. इस एप में कई बैंकिंग प्रोडक्ट को एक साथ रखा गया है, जिससे शहरी लोकल संस्थाओं, हाउसिंग सोसायटीज, लोकल क्लब व जिमखाना और धार्मिक संस्थानों को फायदा मिल सके. इस सुविधा को पाने के लिए बस आपको अपना बैंक एकाउंट HDFC बैंक के साथ खुलवाना होगा. इस एप में डाटा सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. एकदम नई पहल में एचडीएफसी बैंक संस्थानों की मदद कर रहा है कि वे अपना इकोसिस्टम माईऐप्स के जरिए डिजिटाइज कर सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल बैंक इस एप में चार तरह की ऐप्लीकेशन प्रदान कर रहा है. ये हैं- मायसोसायटी, मायप्रेयर, मायक्लब और मायसिटी. HDFC बैंक ने बताया कि इस  माय ऐप्स की मदद से संस्थान को अपनी ब्रांडिंग और कंटेंट को कस्टमाइज करने में मदद मिलेगी. मायऐप्स ऐप्लीकेशन हर इंस्टीट्यूट के हर सदस्य के लिए फ्री होगा.


यह भी देखें:-


इसमें कोई मासिक शुल्क नहीं होगा. सदस्य इस एप के जरिए मासिक बिल या फीस का भुगतान कर सकते हैं या तमाम सुविधाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. माईऐप्स के जरिए ऑर्गेनाइजेशन को पेमेंट की रिपोर्ट, सदस्यों द्वारा बुक की गई फैसिलिटी, यूजर्स की तरफ से भेजी गईं रिक्वेस्ट्स या शिकायतों तक एक्सेस बेहद आसान हो जाएगा.