HDFC Bank Q1 Result: एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफ‍िट 12,370 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया क‍ि जून तिमाही में एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 16,174 करोड़ रुपये था. हालांकि, इससे पहले मार्च तिमाही के 16,511 करोड़ रुपये से यह कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

83701 करोड़ रुपये रही आमदनी


बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही. यह बीते वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी. इसकी प्रावधान राशि घटकर 2,602 करोड़ रुपये कर दी गई है, जो एक साल पहले 2,860 करोड़ रुपये थी. मार्च में बैंक का एनपीए रेश्‍यो 1.24 प्रतिशत से बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया. जून तिमाही के अंत में एचडीएफसी बैंक की कुल कैप‍िटल पर्याप्तता 19.33 प्रतिशत थी. बैंक का प्राफ‍िट बढ़ने के बाद सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर में तेजी देखी जा सकती है.


शेयर का हाल
एचडीएफसी बैंक का शेयर शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में ग‍िरकर 1607 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले हफ्ते में शेयर में तेजी देखी गई थी. अब त‍िमाही नतीजे आने के बाद बाद बैंक के शेयर में सोमवार को फ‍िर से तेजी देखी जा सकती है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,791.90 रुपये और लो लेवल 1,363.45 रुपये है.


दूसरी तरफ आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान कर्ज में 19 प्रतिशत वृद्धि हुई. बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.67 प्रतिशत रहा. बैंक की अन्य आमदनी जून तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 805 करोड़ रुपये रही है. जून तिमाही के दौरान बैंक की जमा वृद्धि 18 प्रतिशत रही.