HDFC UPI Service: HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि आगामी 14 और 15 दिसंबर 2024 को बैंक के कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. यह कदम बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निर्धारित रखरखाव कार्य के तहत उठाया जा रहा है. इस दौरान क्रेडिट कार्ड लेनदेन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और डिमैट लेनदेन सहित कई सेवाएं प्रभावित होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 दिसंबर को बंद रहेंगी ये सेवाएं:


1:00 से 1:30 बजे तक: क्रेडिट कार्ड लेनदेन नहीं हो सकेगा.
2:30 से 5:30 बजे तक: नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, फंड ट्रांसफर (UPI, IMPS, NEFT, RTGS), मर्चेंट पेमेंट्स, खाता संबंधी जानकारी और डिपॉजिट सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.


5:00 से 7:00 बजे तक: डिमैट लेनदेन प्रभावित रहेगा.
10:00 बजे (14 दिसंबर) से 12:00 बजे (15 दिसंबर) तक: नेट बैंकिंग के ऑफर टैब का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
15 दिसंबर को भी रहेंगी कुछ सेवाएं बंद:


1:00 से 5:00 बजे तक: नए नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड लेनदेन अस्थायी रूप से बंद रहेंगे.


HDFC बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपनी बैंकिंग एक्टिविटी पहले से ही प्लान कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके. इस शेड्यूल में रुकावट केवल रखरखाव के कारण है, जो बैंकिंग प्रणाली को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक है.


ग्राहकों को किया अलर्ट


बैंक ने अपने ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इन तयशुदा समय में सेवाओं का उपयोग करने से बचें और अपने जरूरी बैंकिंग कार्य पहले ही निपटा लें. यह प्रयास ग्राहकों को लंबे समय तक निर्बाध और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.


HDFC बैंक की यह पहल उनकी प्रणाली में सुधार और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से की गई है. ग्राहकों से अपेक्षा है कि वे इस अस्थायी असुविधा को समझेंगे और समय पर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक की सलाह का पालन करेंगे.