Best Health Insurance: अगर सेहत अच्छी हो तो कई काम काफी आसान हो जाते हैं लेकिन अगर सेहत खराब हो तो लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. किसी भी बीमारी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने पर लोगों को सेहत के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लोगों के काफी काम आ सकता है. हेल्थ इंश्योरेंस आपके मेडिकल खर्चों (Medical Expenses) का ध्यान रखता है और यह सुनिश्चित करता है कि आपकी जेब से होने वाले खर्चों को बीमा राशि से कवर किया जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी


एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि आप एक नेटवर्क अस्पताल में कैशलेस उपचार का लाभ उठा सकते हैं. आमतौर पर अधिकांश स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में 30 दिन और 60 दिन शामिल होते हैं. व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, क्रिटिकल इलनेस कवर आदि हेल्थ इंश्योरेंस में मिल सकते हैं.


टैक्स में छूट


हेल्थ इंश्योरेंस कई फायदों के साथ आता है. इससे मेडिकल खर्चों को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए टैक्स में भी छूट हासिल की जा सकती है. टैक्स में छूट हासिल कर टैक्स बचाया जा सकता है. हालांकि हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले कुछ बातों का काफी ध्यान रखना चाहिए.


हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें


- बीमित राशि
- पॉलिसी प्रीमियम
- नेटवर्क अस्पतालों की सूची और क्लेम सेटलमेंट रेशियो
- सब-लिमिट्स (यदि कोई हैं) और वेटिंग पीरियड
- को-पेमेंट क्लॉज


हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त इन पांच बातों का काफी ध्यान रखना चाहिए और उसके बाद ही कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए. इन पांच बातों को ध्यान में रखकर आप अपने अनुसार बेहतर पॉलिसी का चुनाव कर पाएंगे और इमरजेंसी के वक्त भी आसानी से मेडिकल खर्चे क्लेम कर पाएंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर