Rishabh Pant Net worth: सिर्फ 15 मिनट के भीतर पंत ने श्रेयस अय्यर के 26.75 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया.
Trending Photos
Rishabh Pant price in IPL Auction 2025: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. रविवार को IPL 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को खरीद लिया. सिर्फ 15 मिनट के भीतर पंत ने श्रेयस अय्यर के 26.75 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया. भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत ने जिस तरह से क्रिकेट में अपनी वापसी की, वो देखने लायक है. कभी क्रिकेट के लिए गुरुद्वारे में सोने वाले ऋषभ पंत आज आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
ऋषभ पंत की संपत्ति
4 अक्टूबर 1997 में उत्तराखंड के रुड़की में पैदा हुए ऋषभ पंत अपनी आक्रमक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. छोटी उम्र में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों के मालिक पंत ने छोटी उम्र में ही करोड़ों की संपत्ति बना ली है.
100 करोड़ के मालिक हैं पंत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 तक पंत की नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये है. क्रिकेट से उन्होंने खूब पैसा कमाया है. आईपीएल-2025 में 27 करोड़ रुपये में पंत की संपत्ति अब बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गई है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट है. आईपीएल, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के अलावा ब्रांड इंडोर्समेंट से उनकी कमाई होती है.
कहां से कितनी होती है कमाई
आईपीएल 2025 में उन्हें लखनऊ लुपर जायट्स से 27 करोड़ मिलेंगे. वहीं बीसीसीसीआई से उन्हें हर साल 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा हर मै की फीस मिलती है. जिसमें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें 15 लाख रुपये, एक वनडे के 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच के 3 लाख रुपये की कमाई होती है. इसके अलावा उनके पास बड़े-बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन है, जिसमें एडिडास, जेएसडब्ल्यू, ड्रीम11, रियलमी, कैडबरी और जोमैटो जैसे नाम शामिल हैं.
करोड़ों का घर, लग्जरी कारों का काफिला
ऋषभ पंत के पास दिल्ली और रुड़की में दो घर हैं, जिनकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उन्होंने कई दूसरे शहरों में इन्वेस्ट किया है. कार के अलावा उन्हें पास ऑडी A8, फोर्ड मस्टैंग और मर्सिडीज बेंज GLE जैसी महंगी गाड़ियां हैं