Home Loan without collateral: अगर आप होम लोने की प्लानिंग कर रहे हैं या नया घर खरीदने का सोच रहे हैं तो सरकार का नई स्कीम आपके सपने को आसान बना सकती है. दरअसल होम लोन या किसी भी लोन के लिए बैंक गारंटी मांगती है. आम तौर पर होम लोन के लिए घर के दस्तावेज तब तक बैंक के पास जमा हो जाते हैं जब तक आप लोन नहीं चुकाते.  कई बार गारंटी की कमी की वजह से लोगों को लोन नहीं मिल पाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब बिना गारंटी, बिना प्रॉपर्टी गिरवी रखे आपको लोन मिल  सकेगा. ईकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार नई हाउसिंग होम लोन स्कीम की प्लानिंग कर रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना गारंटी के मिलेगा होम लोन  


दरअसल केंद्र सरकार निम्न और मध्यम वर्ग के इनकम वालो लोगों के लिए घर की खरीदारी को आसान बनाने की तैयारी कर रही है.  सरकार की इस स्कीम का मकसद लो और मिडिल इनकम वाले ग्रुप्स को आसानी से होम लोन मुहैया कराया है. सरकार अपनी नई स्कीम से लोगों को जीरो कोलैटरल यानी बिना गारंटी के 20 लाख रुपये तक का होम लोन मुहैया कराने की प्लानिंग बना रही है. इसे लेकर वित्त मंत्रालय, अर्बन मिनिस्ट्री से लेकर बैंकों से बातचीत की जा रही है.  


क्या है सरकार की नई हाउसिंग लोन स्कीम 


सरकार की नई प्लानिंग के तहत लोगों को बिना गारंटी होम लोन मिल सकेगा. होम लोन के लिए उन्हें घर के पेपर गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी. लोगों को होम लोन के लिए कम से कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और थर्ड पार्टी की गारंटी पर 20 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा. इस नई हाउसिंग लोन स्कीम के लिए क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड स्कीम में (CRGFTLIH) में बदलाव को लेकर जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि इस होम लोन का ड्यूरेशन 30 साल हो सकता है. इस होम लोन के लिए वित्त मंत्रालय ,आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, राष्ट्रीय आवास बैंक और अन्य कमर्शियल बैंकों के बीच बातचीत चल रही है.  माना जा रहा है कि हर पहलू की गणना करने के बाद जल्द ही इस स्कीम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.