Housing Market: अगर आप लंबे समय से घर लेने का प्‍लान कर रहे हैं और मंदी-मंदी के शोर के कारण घर अपना आश‍ियाना नहीं ले पा रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में जबरदस्‍त इजाफा दर्ज क‍िया गया है. बीते वित्त वर्ष (FY 2023) में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये रही है. रियल एस्टेट फर्म एनारॉक की तरफ से बताया गया क‍ि घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से इसमें तेजी आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेज‍िडेंश‍ियल सेक्‍टर ब‍िना क‍िसी रुकावट के बढ़ रहा


एनारॉक ने बताया कि हाउस‍िंग प्रॉपर्टी की बिक्री कीमत के आधार पर 2021-22 के 2,34,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,46,960 करोड़ रुपये हो गई. संख्या के मामले में बिक्री 2021-22 के 2,77,783 घरों से बढ़कर 2022-23 में 3,79,095 यून‍िट तक पहुंच गई. यह आंकड़ा हाउस‍िंग सेक्‍टर में नई बिक्री पर हुए लेनदेन पर आधारित है. एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, 'भारत का रेज‍िडेंश‍ियल रियल एस्टेट सेक्‍टर ब‍िना क‍िसी रुकावट के आगे बढ़ रहा है और अभूतपूर्व मानक तय कर रहा है.'


रेज‍िडेंश‍ियल बिक्री 50,620 करोड़ हुई
आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली-एनसीआर में रेज‍िडेंश‍ियल बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 50,620 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 35,610 करोड़ रुपये थी. मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में बिक्री 2021-22 के 1,14,190 करोड़ रुपये से 46 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 1,67,210 करोड़ रुपये हो गई. बेंगलुरु में बिक्री 2021-22 के 26,100 करोड़ रुपये से 49 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 38,870 करोड़ रुपये हो गई.


यही हाल पुणे में भी है. पुणे में बिक्री 2021-22 के 19,100 करोड़ से 77 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 33,730 करोड़ रुपये हो गई. हैदराबाद में बिक्री 2021-22 के 23,190 करोड़ रुपये से 50 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 34,820 करोड़ रुपये हो गई. चेन्‍नई में बिक्री 2021-22 के 8,940 करोड़ रुपये से 24 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 11,050 करोड़ रुपये हो गई. कोलकाता में बिक्री 2021-22 के 7,720 करोड़ रुपये से 38 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 10,660 करोड़ रुपये हो गई. (भाषा)
ये भी पढ़ें


इंडियन रेलवे पेंशन न्‍यूज
7th पे कमीशन पीएम क‍िसान न‍िध‍ि
गोल्ड प्राइस टुडे महंगाई से राहत