Tips To Be Rich: हर कोई चाहता है कि वो एक दिन अमीर बने, उसके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये हो. पर ये भी सभी जानते हैं कि एक मिडिल क्लास आदमी के लिए इतना सारा पैसा जोड़ना आसान नहीं है. इसलिए आज हम हर मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए करोड़पति बनने का आइडिया लेकर आए हैं. आप अपने करोड़पति बनने का सपना म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करके पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको रोज सिर्फ 20 रुपये बचाने की जरूरत पड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने दिन तक करना होगा निवेश
हर रोज सिर्फ 20 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं.  म्यूचुअल फंड में हर दिन 20 रुपये इंवेस्ट करके आप 10 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं. लेकिन, इसको करने के लिए आपको किस तरह से निवेश करना है इसकी सही प्लानिंग होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि किस तरह से आप हर दिन 20 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकते हैं.


SIP से बने करोड़पति
आप अगर 20 साल की उम्र से लेकर रोज सिर्फ 20 रुपये बचाते हैं तो एक महीने में ये राशि 600 रुपये हो जाएगी. आप हर महीने 600 रुपये को म्यूचुअल फंड में SIP करें. आपको ये निवेश पूरे 40 साल तक करना होगा. 


कुल इतना मिलेगा रिटर्न
इस निवेश को करने के लिए आपको 15 फसीदी का रिटर्न हर साल मिलेगा. इस हिसाब से 40 साल के बाद आपको कुल 1.88 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस 40 साल के दौरान आपको सिर्फ 2,88,00 रुपये निवेश करना होगा. अगर आपको 600 रुपये की SIP पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 40 साल में आप कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर