Jewellery Offers Today: दिवाली के शुभ अवसर पर लोग खूब सोना खरीदते हैं, अगर आपने भी सोना खरीदा है या खरीदने वाले हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप बहुत आसानी से ही घर पर असली और नकली सोने की जांच कर सकते हैं. सोना खरीदने से पहले आपको कुछ बेसिक बातों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, नहीं तो सोना खरीदने में आपके साथ ठगी हो सकती है. आज भी कई दुकानदार बिना हॉल मार्क के गोल्‍ड ज्‍वेलरी बेच रहे हैं. ऐसे में हम आपको सोना जांचने के कई तरीके बताएंगे, जिसमें से एक तरीका है मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करके उसमें कुछ बेसि‍क जानकारी दर्ज कर दीजिए, आपको पता चल जाएगा कि सोना असली है या नकली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉलमार्क होता है बड़े काम का 


सरकार कई बार ग्राहकों को अलर्ट करती है कि बिना हॉल मार्क (Hallmark) की ज्‍वेलरी ना खरीदें. ऐसे में आपको भी ध्‍यान रखना चाहिए कि आप जब भी सोना खरीदें, उसका हॉलमार्क सर्टिफिकेट जरूर चेक करें. क्‍योंकि से प्रमाण पत्र ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की तरफ से दिया जाता है.    


विनेगर से पता करें 


आपके घर विनेगर तो होगा ही, अगर नहीं भी है तो ये मार्केट में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. आप सोने के गहने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालेंगे और अगर आपके गहने पर कोई असर नहीं पड़ता है तो समझ लीजिए आपका सोना असली है. वहीं नकली सोने पर विनेगर की बूंदें डालेंगे तो उसका रंग बदल जाएगा. 


क्‍या आपका सोना भी चिपक जाता है?  


आपको बता दें कि सोने में चुंबकीय गुण नहीं होता है. इसलिए वह चुंबक (Magnet) की तरफ आकर्षित नहीं होता है. इसलिए अगर आपके गहने चुंबक की ओर खिंचे चले जा रहे हैं तो समझ लीजिए कि वह नकली है. अगर उनमें आकर्षण नहीं हो रहा है तो वह असली है.  


ऐप से पता चलेगा असली है या नकली 


आप ऑनलाइन घर बैठे ही असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा, यहां आपको हॉल मार्केट का चार्ट मिल जाएगा. ibjarates.com एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में अवेलेबल है. यहां आप गोल्ड प्यूरिटी चार्ट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने पर 999 हॉल मार्क नंबर की जांच करें, वहीं अगर आपके पास 15 कैरेट सोना है तो उस पर हॉल मार्क के रूप में 625 नंबर देखें. 


नाइट्रिक एसिड से पता लगेगा 


नाइट्रिक एसिड से भी आप पता लगा सकते हैं आपका सोना असली है या नकली. इसके लिए आपको गहने को थोड़ा सा स्क्रैच करना होगा और उस पर नाइट्रिक एसिड डालना होगा. अगर वह असली सोना है तो उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर