Paytm Fastag Account: आरबीआई (Reserve Bank of India) की तरफ से लिए गए एक्शन के बाद में पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytma Payment Bank)ग्राहकों के मन में कई सवाल है. कई लोगों के मन में अब यह चल रहा है कि कैसे नया फास्टैग (Fastag News) लेना है... और कैसे हम अपने अभी वाले फास्टैग को क्लोज कर सकते हैं? अगर आपको भी ऐसा कोई कंफ्यूजन है तो परेशान न हों. आप आसानी से अपने अभी वाले फास्टैग को डिएक्टिवेट करा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IHMCL की तरफ से उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं. अब करीब 2 करोड़ पेटीएम फास्टैग यूजर को किसी और प्लेटफॉर्म के जरिए फास्टैग लेना होगा. 


15 मार्च तक बढ़ गई डेडलाइन


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए समय सीमा 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है. तो आप उस तारीख तक अपने Paytm फास्टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद में पेटीएम डिएक्टिवेट हो जाएगा. 15 मार्च के बाद में FASTag को टॉप-अप या रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.


पेटीएम ऐप के जरिए फास्टैग अकाउंट को कैसे डिएक्टिवेट करें- 


>> आपको सबसे पहले प्रोफाइल पर जाना होगा.
>> इसके बाद में हेल्प एंड सपोर्ट पर क्लिक करना है.
>> अब बैंकिंग सर्विसेज एंड पेमेंट ऑप्शन पर जाना है.
>> इसके बाद में फास्टैग पर जाकर "Chat with us" के जरिए चैट करना है.
>> यहां पर आपको डिएक्टिवेशन की रिक्वेस्ट करना है.
>> फास्टैग पेटीएम पोर्टल के जरिए - लॉग इन करें और अपना फास्टैग नंबर एंटर करें.
>> इसके बाद में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जरूरी डिटेल्स वेरिफाई करें. 
>> इसके बाद में हेल्प एंड सपोर्ट को सलेक्ट करें इसके बाद में "I Want to Close My Fastag Profile"  पर जाना है और आपका फास्टैग बंद हो जाएगा.


आप नया फास्टैग कैसे खरीद सकते हैं?


नया फास्टैग ऑनलाइन खरीदने के लिए यूजर NHAI की वेबसाइट पर लिस्ट 32 बैंकों में से किसी को भी सलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप NHAI के जरिए डारेक्ट ऑर्डर भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप "My FASTag" ऐप का इस्तेमाल करके अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी फास्टैग खरीद सकते हैं. 


कैसे बंद करा सकते हैं पेटीएम का फास्टैग?


आपको बता दें पेटीएम का फास्टैग हटाने से पहले आपको किसी भी रजिस्टर्ड बैंक से नया फास्टैग लेना होगा. नया फास्टैग लेने के बाद में आप पेटीएम वाले फास्टैग को निकालकर अपने पास रख लें. इसके अलावा आप इस नंबर 18001204210 पर कॉल करके पेटीएम के फास्टैग को बंद कर सकते हं.