Aadhar card download online: आधार कार्ड आज सबसे जरूरी कागजों में से है. बैंक में खाता खोलने से लेकर होटल में रूम बुक करने तक में इसका इस्तेमाल होता है. होटल या OYO रूम बुक करते हैं तो उसमें जाने से पहले आपसे आईडी प्रूफ मांगा जाता है. उसमें भी आमतौर पर आधार कार्ड जमा करवा दिया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी होटल या OYO रूम को बुक करते वक्त अपना आधार कार्ड जमा करते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप सावधानी बरतें. आज हम आपको बताएंगे कि आपके आधार कार्ड का कैसे गलत इस्तेमाल हो सकता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं.


मास्क्ड आधार कार्ड का करें इस्तेमाल


दरअसल, आधार कार्ड में नाम, पता और जन्म तिथि समेत सभी अहम जानकारियां होती हैं. ऐसे में आपके आधार कार्ड से कोई भी डेटा चुरा सकता है और बड़े बैंकिग फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है. इसलिए जब भी होटल या ओयो रूम बुक करते समय मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. मास्क्ड आधार कार्ड में 12 अंक की बजाय 4 डिजिट ही अंकित होते हैं. यानी आपके आधार नंबर के 8 अंक छिपे होते हैं. ऐसे में आपके आधार कार्ड से फ्रॉड अंजाम नहीं दिया जा सकेगा.


मास्क्ड आधार कार्ड को भी आधार कार्ड की तरह एक जरूरी दस्तावेज माना जाता है और हर जगह मान्य है. साथ ही आधार कार्ड के 8 नंबर हाइड होने की वजह से आपकी सारी डिटेल्स भी सिक्योर रहती है. इसलिए होटल या रूम बुक करते समय मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए.


कैसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड


मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http:uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको माय आधार कार्ड का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा डाल दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीप दर्ज कर सब्मिट कर दें. अब आपको आधार डाउनलोड ऑप्शन दिखेगा.  अब आप आसानी से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.