नई द‍िल्‍ली : ICICI Bank FD Interest Rate : नया फाइनेंश‍ियल ईयर शुरू होने से पहले प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. प‍िछले द‍िनों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर बढ़ाए जाने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने भी इंटरेस्‍ट रेट बढ़ा द‍िए हैं.


आज से ही प्रभावी हुए नए रेट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की तरफ से ब्याज दर (Interest Rate) में 5-10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा क‍िया गया है. नए रेट 22 मार्च से प्रभावी हो गए हैं. ब्‍याज दर में इजाफे का फायदा 2 से 5 करोड़ रुपये की जमा पर म‍िलेगा. बैंक की तरफ से एक साल से 2 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. बैंक ने बाकी एफडी की दर में बदलाव नहीं किया है.


फ‍िक्‍स ड‍िपॉज‍िट पर ये हैं नए रेट


एक साल से 389 दिन और 390 दिन से 15 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 4.15 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा. पहले इस टेन्‍योर के ल‍िए 4.05 फीसदी ब्‍याज म‍िलता था. इसी तरह 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 4.20 प्रत‍िशत का ब्याज म‍िलेगा. इस टेन्योर पर पहले 4.10 प्रत‍िशत का ब्याज म‍िलता था.


यह भी पढ़ें : करोड़पत‍ि होने के चक्‍कर में खरीदे ये 5 शेयर, 'कंगाल' हुए तो न‍िवेशकों की न‍िकली चीख


2 साल से कम पर 4.30 प्रत‍िशत का ब्‍याज


इसके अलावा बैंक की तरफ से 18 महीने से ज्‍यादा और 2 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर 4.30 प्रत‍िशत कर दी गई है. पहले यह 4.25 फीसदी थी. ICICI बैंक ने बाकी टेन्‍योर वाली एफडी के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है.


लंबी अवध‍ि की जमा पर ब्‍याज दर


ICICI बैंक 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की अवधि तक की फ‍िक्‍स ड‍िपाज‍िट पर 4.6 प्रत‍िशत से ब्‍याज की पेशकश कर रहा है. इस बीच 271 दिन से एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 3.70 प्रत‍िशत है.


यह भी पढ़ें : म‍िल‍िए देश के 5 नामचीन यू-ट्यूबर्स से, संपत्‍ति के आगे टीवी स्‍टार्स भी फेल


वहीं 185 दिन से 270 दिन के टेन्योर पर 3.6 फीसदी की ब्याज दर है. 91 से 184 दिन की अवधि पर ब्याज दर 3.35 प्रत‍िशत है. 61 दिन से 90 दिनों की अवधि वाली FD पर ब्याज दर 3 फीसदी है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें