करोड़पत‍ि होने के चक्‍कर में खरीदे ये 5 शेयर, 'कंगाल' हुए तो न‍िवेशकों की न‍िकली चीख
Advertisement
trendingNow11131082

करोड़पत‍ि होने के चक्‍कर में खरीदे ये 5 शेयर, 'कंगाल' हुए तो न‍िवेशकों की न‍िकली चीख

Stock Market Update : साल 2021 शेयर बाजार के न‍िवेशकों के ल‍िए कई मायनों में अच्‍छा रहा है. कई शेयर ने न‍िवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर द‍िया. लेक‍िन कुछ शेयर ऐसे भी रहे ज‍िन्‍होंने उम्‍मीद के ह‍िसाब से र‍िटर्न नहीं द‍िया.

करोड़पत‍ि होने के चक्‍कर में खरीदे ये 5 शेयर, 'कंगाल' हुए तो न‍िवेशकों की न‍िकली चीख

नई द‍िल्‍ली : Stock Market Update : साल 2021 शेयर बाजार के न‍िवेशकों के ल‍िए कई मायनों में अच्‍छा रहा है. कई शेयर ने न‍िवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर द‍िया. लेक‍िन कुछ शेयर ऐसे भी रहे ज‍िन्‍होंने उम्‍मीद के ह‍िसाब से र‍िटर्न नहीं द‍िया. सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने (Sensex-Nifty) 2021 में शानदार र‍िटर्न द‍िया लेक‍िन 2022 में ये दोनों ही प्रमुख सूचकांक कुछ खास नहीं कर सके.

सेंसेक्स में 3 प्रतिशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट

साल-दर-साल (YTD) के आंकड़े देखें तो सेंसेक्स में 3 प्रतिशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट आई है, वहीं न‍िफ्टी भी लगभग इतना ही ग‍िरा है. दूसरी तरफ कुछ आईपीओ में न‍िवेशकों ने अच्‍छे र‍िटर्न की उम्‍मीद में इनवेस्‍ट कर द‍िया लेक‍िन वे उनके ल‍िए जंजाल बन गए हैं. फायदे के बजाय ये शेयर द‍िन पर द‍िन न‍िवेशकों की जेब खाली कर रहे हैं. इससे  न‍िवेशक भी परेशान हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 शेयर के बारे में, ज‍िन्‍होंने 2022 में न‍िवेशकों को झटका द‍िया है.

यह भी पढ़ें : म‍िल‍िए देश के 5 नामचीन यू-ट्यूबर्स से, संपत्‍ति के आगे टीवी स्‍टार्स भी फेल

1. पेटीएम (Paytm)

नवंबर 2021 में लिस्ट होने के बाद यह शेयर लगातार गिरावट के दौर से गुजर रहा है. एक समय 1,955 रुपये के स्‍तर को छूने वाला यह शेयर मंगलवार को लाइफटाइम लो 541.20 रुपये पर चला गया. साल-दर-साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो शेयर 60 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 1955 रुपये के स्‍तर पर शेयर में न‍िवेश करने वाले न‍िवेशक आज लगभग कंगाली के दौर से गुजर रहे हैं. एक लाख रुपये लगाने वालों के 40 हजार रुपये रह गए हैं. पेटीएम शेयर का टारगेट प्राइस चौथी बार घटाकर 450 रुपये कर दिया गया है.

2. धानी सर्विसेज (Dhani Services)

धानी सर्विसेज (Dhani Services) का शेयर एक साल से ज्‍यादा से बिकवाली के दबाव में चल रहा है.  फरवरी 2021 में लाइफ टाइम हाई पर पहुंचने वाला यह शेयर YTD के हिसाब से 58 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा ग‍िरावट पर चल रहा है. एक साल पहले की समान अवध‍ि में यह शेयर 268 रुपये पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को ग‍िरकर यह 66.45 रुपये पर आ गया.

यह भी पढ़ें : शेयर, प्रॉपर्टी और Gold से कमाने वालों के ल‍िए गुड न्‍यूज, खबर पढ़कर झूम उठेंगे आप

3. 3आई इंफोटेक (3I Infotech)

दिसंबर 2021 में लाइफ टाइम हाई 119.30 रुपये पर पहुंचने वाला यह शेयर मंगलवार को 56.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 2022 में इस शेयर में 40 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. 2021 में यह शेयर मल्टीबैगर साब‍ित हुआ. प‍िछले साल इस शेयर ने लगभग 600 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. यद‍ि क‍िसी ने इस शेयर को हाई लेवल 119.30 रुपये पर खरीदा है तो अब वह 50 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा के नुकसान में है.

4. आईआरसीटीसी (IRCTC)

अक्टूबर 2021 में 1279.26 रुपये का हाई छूने वाला यह शेयर ग‍िरकर 765.55 रुपये पर आ गया है. एक समय यह शेयर 310 रुपये पर कारोबार कर रहा था. ज‍िसने इस शेयर को 310 के स्‍तर पर खरीदा था, वो तो फायदे में है लेक‍िन हाई लेवल पर खरीदने वाले न‍िवेशक भारी नुकसान में हैं.

5. इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड (Info Edge India Ltd)

इंफो एज इंड‍िया का शेयर 7,465.40 रुपये का हाई छूने के बाद कंसोलिडेशन के फेज में रहा है. यह शेयर अब टूटकर 4,758.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. YTD में यह करीब 18 प्रतिशत गिरा है, जबकि पिछले एक साल में यह नो प्रॉफिट नो लॉस पर रहा है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news