नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (State Bank Of India) पर ज्यादातर लोगों का भरोसा है. अगर आपका भी SBI में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए ही है. अब आपको कैश निकालने या जमा करने के लिए बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है. आप बस एक कॉल करके घर पर ही कैश मंगा सकते हैं. एसबीआई की इस सर्विस का नाम है Doorstep Banking (DSB) Services. इस सर्विस के तहत ग्राहक 20000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. डोर स्टेप बैंकिंग की ये सुविधा कुछ शर्तों के साथ है.


घर बैठे मंगा सकते हैं 20 हजार रुपये


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक डोर स्टेप सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच में जरूरी है. कैश निकासी और कैश जमा की राशि की अधिकतम सीमा 20,000 रुपये है. यानी डोर स्टेप सुविधा के तहत आप घर बैठे एक दिन में 20 हजार रुपये मंगा या डिपॉजिट करा सकते हैं.  इसके अलावा डोर स्टेप बैंकिंग में चेकबुक, लाइफ सर्टिफिकेट, डिमांड ड्राफ्ट मंगाने या जमा कराने जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. 


ये भी पढ़ें: Diwali Bonus: दिवाली से पहले इन सरकारी कर्मचारियों को झटका, इस बार आधा ही मिलेगा बोनस


डोरस्टेप बैंकिंग के लिए सर्विस चार्ज


एसबीआई की नई डोरस्टेप बैंकिंग सेवा संयुक्त, गैर-व्यक्तिगत और मामूली खातों पर उपलब्ध नहीं होगी. वहीं अगर ग्राहक का पंजीकृत पता होम ब्रांच के 5 किमी के दायरे में आता है तो यह सुविधा नहीं मिलेगी. डोरस्टेप बैंकिंग में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विस के लिए 75 रुपये+जीएसटी चार्ज लगेगा.



ऐसे मंगाए रुपये


डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का पंजीकरण मोबाइल एप्लिकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है. पंजीकरण टोल फ्री नंबर 1800111103 पर कॉल करके भी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए ग्राहक https://bank.sbi/dsb पर क्लिक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: अगर आपके पास है ये 2 रुपये का सिक्का, तो आपको मिलेंगे 5 लाख, जानिए क्या करना होगा


DSB ऐप में ऐसे करें रजिस्टर


  • डोरस्टेप बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें.

  • इसमें मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें

  • इस सिस्टम से OTP जेनरेट होगा और आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा.

  • इस ओटीपी को DSB ऐप में दर्ज करें.

  • कन्फर्मेशन के लिए अपना नाम और ईमेल, पासवर्ड (पिन) दर्ज करें और इसकी शर्तों को स्वीकार करें. 

  • रजिस्ट्रेशन के दौरान डीएसबी ऐप आपको वेलकम एसएमएस भेजेगा

  • वहीं पिन के साथ अतिरिक्त जानकारी के लिए लॉगिन करें.

  • इसमें पता दर्ज करने के साथ ही एड्रेस जोड़ने का भी ऑप्शन है. आप एक से ज्यादा पता जोड़ सकते हैं और DSB App में स्टोर करके रख सकते हैं.


LIVE TV